वोडाफोन Rs 392 में दे रहा है 28GB डाटा और अनलिमिटेड फ्री लोकल और STD कॉल्स

HIGHLIGHTS

वोडाफोन ने एक और अन्य कॉम्बो पेश किया है जिसकी कीमत Rs 198 है, इसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

वोडाफोन Rs 392 में दे रहा है 28GB डाटा और अनलिमिटेड फ्री लोकल और STD कॉल्स

वोडाफोन ने आज दिल्ली-NCR यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. इस नए प्लान की कीमत Rs 392 है. इसके तहत अनलिमिटेड फ्री लोकल और STD कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. साथ ही रोमिंग कॉल्स भी फ्री हैं. इसके साथ ही यूजर को रोज़ाना 1GB 4G डाटा भी मिलता है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके साथ ही कंपनी ने एक और प्लान भी पेश किया है. इसकी कीमत Rs 198 है. इसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. हालाँकि इसके तहत सिर्फ वोडाफोन नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है. दोनों ही प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 

वोडाफोन का Rs 392 की कीमत के प्लान को दिल्ली-NCR में सभी 296 वोडाफोन स्टोर्स, मिनी स्टोर्स और 40,000 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स से पाया जा सकता है.

सोर्स

Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo