Airtel ने बढ़ाई टैरिफ प्लांस की कीमत लेकिन ये तीन प्लान अभी भी मिल रहा पुरानी कीमत और ऑफर्स के साथ

Airtel ने बढ़ाई टैरिफ प्लांस की कीमत लेकिन ये तीन प्लान अभी भी मिल रहा पुरानी कीमत और ऑफर्स के साथ
HIGHLIGHTS

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने कई (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतों में बढ़ोतरी की है

एयरटेल (Airtel) के (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत 500 रुपये तक बढ़ गई है। बेस (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत 99 रुपये से शुरू होती है

नई कीमत 26 नवंबर से सभी सर्किलों में प्रभावी तौर पर लागू कर दिया जाने वाला है

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने कई (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। एयरटेल (Airtel) के (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत 500 रुपये तक बढ़ गई है। बेस (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत 99 रुपये से शुरू होती है। नई कीमत 26 नवंबर से सभी सर्किलों में प्रभावी तौर पर लागू कर दिया जाने वाला है। हालांकि एयरटेल (Airtel) ने कई टैरिफ (Tariff) (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमत में बढ़ोतरी की है लेकिन 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) पैक (Pack) की कीमत अभी तक नहीं बढ़ाई गई है। 

यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान

उपयोगकर्ता पिछली कीमत पर 28 दिनों और 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) पैक (Pack) का आनंद अभी भी ले सकेंगे। हालाँकि, एयरटेल (Airtel) 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले किसी भी 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) सीमा के साथ (Prepaid) पैक (Pack) की पेशकश नहीं करता है। ग्राहक 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) लाभ के साथ एयरटेल (Airtel) के कई (Prepaid) प्लान (Plan) पर Disney Plus Hotstar OTT प्लेटफॉर्म का मुफ्त एक्सेस भी प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

एयरटेल (Airtel) 398 रुपये में आने वाला (Prepaid) प्लान (Plan) 

एयरटेल (Airtel) का यह (Prepaid) प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा (Data) दे रहा है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिन है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग और डेली (Daily) फ्री (Free) 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा। अतिरिक्त लाभों में एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (Subscription), विंक म्यूजिक और शॉ एकेडमी ऐप का मुफ्त एक्सेस शामिल है। एयरटेल (Airtel) के इस (Prepaid) पैक (Pack) के साथ ग्राहकों को फास्टैग ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये का कैशबैक और हैलोट्यून्स मुफ्त मिलेगा। इस पैक (Pack) में कोई OTT बेनिफिट नहीं मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल 

एयरटेल (Airtel) 499 रुपये (Prepaid) प्लान (Plan)

इस (Prepaid) प्लान (Plan) में एयरटेल (Airtel) यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग और फ्री (Free) एसएमएस का फायदा मिलेगा। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) भी 28 दिन की है। इस प्लान (Plan) के ओटीटी लाभों में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मोबाइल सदस्यता और मुफ्त विंक म्यूजिक ऐप का एक्सेस मिलता है। अन्य लाभों में मुफ्त हैलोट्यून्स, अपोलो 24आई7 देखभाल, फास्टैग ऐप तक पहुंच शामिल है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

एयरटेल (Airtel) 558 रुपये (Prepaid) प्लान (Plan)

इस (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 56 दिनों की है। एयरटेल (Airtel) 3GB डेटा (Data) के साथ 558 रुपये का डेली (Daily) (Prepaid) पैक (Pack) दे रहा है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के साथ आपको Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) और Wynk Music ऐप का एक्सेस भी मिल रहा है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है।

इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

यहाँ देखें एयरटेल (Airtel Tariff Price Hike) (Airtel) के कीमत (Price Hike) बढ़ने के बाद प्लांस (Plans) की कीमत (Price Hike) 

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo