स्वाइप आज लॉन्च कर सकता है अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन
हालाँकि अभी तक स्वाइप की ओर से स्मार्टफ़ोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है बस इस स्मार्टफ़ोन की डेट ही सामने आई है.
स्वाइप आज अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है. पिछले कुछ दिनों में इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कंपनी ने बहुत से टीज़र जारी किये हैं. ये टीज़र कंपनी ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से जारी किये हैं.
इसके साथ साथ कंपनी ने अपने आधिकारी ट्विटर के माध्यम से भी एक ट्वीट किया था जो इस स्मार्टफ़ोन के आज लॉन्च होने की ओर इशारा कर रहा है. आप इस ट्वीट को यहाँ देख सकते हैं.
#1Daytogo for the magic to unveil. Are you ready? #StayKonnected pic.twitter.com/CCg2m7heK0
— Just Swipe (@SwipeLYF) August 8, 2016
Brace yourself as we prepare to take the tech world by storm. #2daystogo #StayKonnected pic.twitter.com/QptAYI4cPF
— Just Swipe (@SwipeLYF) August 7, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अगर आप कंपनी द्वारा दी जा रही टैग लाइन्स पर ध्यान दें तो लगता है कि यह एक हाई-एंड फीचर्स से लैस स्मार्टफ़ोन होने वाला है. हालाँकि स्वाइप में अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
स्वाइप ने कुछ समय पहले अपना एक अन्य स्मार्टफ़ोन स्वाइप इलीट प्लस लॉन्च किया था. कंपनी ने अपने इस फ़ोन का दाम Rs. 6,999 रखा है. यह फ़ोन आइवरी वाइट और मिडनाइट ब्लू रंग में मिलेगा.
The wait is finally over! The all new Swipe Elite Plus with power-packed features will soon be a click away. pic.twitter.com/2pXxCHYqK5
— Just Swipe (@SwipeLYF) June 2, 2016
स्वाइप एलीट प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. साथ ही इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 480ppi है. यह फ़ोन 1.5GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर से लैस है. इस फ़ोन में 2GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस डिवाइस के साथ 100GB की क्लाउड स्टोरेज भी दी जा रही है. यह एंड्राइड आधारित फ्रीडॉम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3050mAh की बैटरी भी दी गई है.
यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसके साथ ही फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है जो 4G LTE, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट से लैस है.
इसे भी देखें: “ऑनलाइन जेनेरेशन” को टारगेट करते हुए Vodafone ने हरियाणा में लॉन्च किये ‘U’ पैक्स
इसे भी देखें: शाओमी ने miui 8 ROM बीटा वर्जन किया जारी
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile