HIGHLIGHTSआज Realme की बहुप्रतीक्षित यानी Realme Narzo सीरीज को लॉन्च किया जाने वाला है
आपको बता देते हैं कि भारत में इस सीरीज को आज दोपहर 12:30PM पर लॉन्च किया जाने वाला है
यह पहले ही सामने आ चुका है कि इस सीरीज में Realme की ओर से तीन नए मोबाइल फोंस को लॉन्च किया जा सकता है, इस स्मार्टफोंस में Realme Narzo 20, Narzo 20 Pro और Realme Narzo 20A मोबाइल फोंस आते हैं
Make 2021 your best year with IBM Developer
Make 2021 the year where you truly shine, grow, build & Code. Get support and motivation from the IBM Developer community. #IBMDeveloper #CodePatterns
Click here to know more
Advertisementsआज Realme की बहुप्रतीक्षित यानी Realme Narzo सीरीज को लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि भारत में इस सीरीज को आज दोपहर 12:30PM पर लॉन्च किया जाने वाला है। यह पहले ही सामने आ चुका है कि इस सीरीज में Realme की ओर से तीन नए मोबाइल फोंस को लॉन्च किया जा सकता है, इस स्मार्टफोंस में Realme Narzo 20, Narzo 20 Pro और Realme Narzo 20A मोबाइल फोंस आते हैं। आपको बता देते हैं कि आज दोपहर Realme की इस सीरीज को भारत में कंपनी के आधिकारिक YouTube Channel पर लॉन्च होते लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है, हालाँकि मात्र YouTube पर ही नहीं आप कंपनी के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यह लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
आपको बता देते है कि एक लीक में सामने आया है कि Realme की नई सीरीज में Realme Narzo 20 सीरीज की शुरूआती कीमत Rs 8,999 हो सकता है, आपको बता देते है कि Realme Narzo 20A एक एंट्री लेवल मॉडल हो सकता है, इसके अलावा Realme Narzo 20 और उसके बाद Realme Narzo 20 Pro की कीमत मोबाइल फोंस के अनुसार बढ़ने वाली है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि Realme Narzo 20 मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 12,999 हो सकती है, इसके अलावा Realme Narzo 20 Pro की शुरूआती कीमत की अगर बात करें तो यह Rs 16,999 हो सकती है। हालाँकि आधिकारिक कीमत के बारे में आपको जल्द ही पता चल जाने वाला है।
Exclusive: Here are the specs of the Narzo 20 Pro.
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 16, 2020
Feel free to retweet #narzo20pro pic.twitter.com/1QmTviJbHC
अगर हम ऑनलाइन लीक की बात करें तो आपको बता देते है कि Realme Narzo 20A मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की एक HD+ LCD स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा यह आपको गोरिला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी। इस मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 665 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 4GB की रैम और 64GB स्टोरेज मिलने वाली है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट भी मिलने वाला है। हालाँकि Realme Narzo 20A मोबाइल फोन में आपको एक अन्य वैरिएंट भी मिलने वाला है, जो 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आयेगा।
Realme 20A मोबाइल फोन को दो अलग अलग रंगों में लॉन्च किया जा सकता है, इसका मतलब है कि इसमें आपको ग्लोरी सिल्वर और विक्ट्री ब्लू रंग मिलने वाले हैं। फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक 12MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, इसके अलावा इसमें आपको एक 2MP का ब्लैक और वाइट सेंसर मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का ही रेट्रो लेंस मिलने वाला है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है।
Since a lot of people are asking, the Narzo 20 Pro will feature a side-mounted fingerprint scanner. 90Hz refresh rate and 120Hz touch sampling rate.#Narzo #Narzo20Pro
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 17, 2020
इस मोबाइल फोन में यानी Realme Narzo 20A मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा बैटरी में आपको एक 10W की स्टैण्डर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रही है।
Exclusive: Narzo 20A specs
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 16, 2020
Snapdragon 665
6.5-inch HD+ display with waterdrop notch (89.8% STB)
GG3
5,000mAh battery (10W)
164.4mm*75.4mm*8.9mm, 195g
3GB/4GB RAM
32GB/64GB storage
12MP f/1.8 + 2MP B&W (f/2.4) + 2MP retro (f/2.4)
8MP front
Glory Silver
Victory Blue#Narzo20A
अगर हम Realme Narzo 20 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन मिलने वाली है, जो कंपनी की ओर से गोरिला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन में आपको मीडियाटेक हेलिओ G85 चिपसेट भी मिलने वाला है। फोन को दो अलग अलग रैम और स्टोरेज मॉडल्स में लॉन्च किया जाने वाला है, इस मोबाइल फोन में आपको 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिलने वाला है, इसके अलावा आपको माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी मिलने वाली है।
इस मोबाइल फोन में आपको दोनों एक ही कलर वाले ऑप्शन मिलने वाले हैं। इस मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में सेल्फी आदि के लिए एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 6000mAh क्षमता की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है।
[Exclusive] Narzo 20 and Narzo 20A full specifications and features:https://t.co/BFyJiumvxU
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 16, 2020
Feel free to retweet.
via @YouTube
Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G95 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट मिल रहे हैं, इस मोबाइल फोन में आपको 6GB की रैम के अलावा 64GB स्टोरेज वैरिएंट और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल रहा है।
अगर कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन यानी Realme Narzo 20 Pro मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का ब्लैक और वाइट सेंसर मिलने वाला है। इस मोबाइल फोन में सेल्फी आदि के लिए एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है। Realme Narzo 20 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी 65W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है। इस डिवाइस में आपको एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। इस मोबाइल फोन को ब्लैक निंजा और वाइट नाइट कलर एडिशन में ख़रीदा जा सकता है।
Release Date: | 23 Jul 2020 |
Variant: | 128GB4GBRAM |
Market Status: | Upcoming |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार