Realme 8 Pro मोबाइल फोन जहां अपने 108MP कैमरा के लिए जाना जाता है लेकिन अब यह अपने Illuminating Yellow colour variant के लिए जाना जाएगा, जानें क्या है खास

Realme 8 Pro मोबाइल फोन जहां अपने 108MP कैमरा के लिए जाना जाता है लेकिन अब यह अपने Illuminating Yellow colour variant के लिए जाना जाएगा, जानें क्या है खास
HIGHLIGHTS

Realme 8 Pro मोबाइल फोन को के साथ एक नए Illuminating Yellow colour variant को जोड़ दिया गया है

आपको बता देते है कि इस नए कलर वैरिएंट में आपको कलर के अलवा बाकी सब स्टैण्डर्ड Realme 8 Pro जैसा ही मिल रहा है, यानी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

आपको बता देते है कि Realme 8 Pro मोबाइल फोन के नए Illuminating Yellow colour variant की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया है

अभी इंडिया में Realme 8 5G स्मार्टफोन को बेहद ही कम प्राइस में इंडिया के मार्किट में अभी हाल ही लॉन्च किया गया है, हालाँकि आपको बता देते है कि कंपनी ने अपने एक पुराने मोबाइल फोन यानी 108MP कैमरा के साथ आने वाले Realme 8 Pro के Illuminating Yellow colour variant की भी घोषणा के इस मोबाइल फोन के साथ की है। इसका मतलब है कि अब आपको Realme 8 Pro स्मार्टफोन Illuminating Yellow colour variant में भी मिलने वाला है। यहाँ आपको बता देते है कि Realme 8 Pro के इस नए कलर वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के अलावा प्राइस भी पिछले मोबाइल फोन मॉडल के समान ही है। 

आपको बता देते है कि इस इवेंट में यानी Realme 8 Series के अन्य फोंस के साथ कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि Realme 8 Pro अब नए कलर वैरिएंट में आपको मिलने वाला है, इस मोबाइल फोन के इस नए कलर को Illuminating Yellow कहा जा रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन के कलर वैरिएंट को अभी तक का सबसे ब्राइट मॉडल कहा जा रहा है, जो रात में भी चमकने वाला है। 

Realme 8 Pro Price 

आपको बता देते है कि Realme 8 Pro के Illuminating Yellow colour variant को 6GB रैम के साथ Rs 17,999 में और 8GB वैरिएंट को Rs 19,999 में लिया जा सकता है। इसका मतलब है कि प्राइस में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं दिया गया है। इस मोबाइल फोन की पहली सेल 26 अप्रैल को दोपहर 12PM पर Flipkart पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। हालाँकि Flipkart के अलावा इस मोबाइल फोन को Realme Online Store और अन्य चैनल्स के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है। 

Realme 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और टॉप फीचर्स 

इस फोन में 6.4 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह स्नैपड्रैगन 720G SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB LPDDR4X के साथ पेयर किया गया है और फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिल रही है। डिवाइस के बैक पर चार कैमरा मिल रहे हैं जिसमें एक 108MP Samsung HM2 प्राइमरी सेन्सर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP B&W लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 16MP का Sony IMX471 सेन्सर दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo