टीज़र ने की पुष्टि 4GB रैम के साथ 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा लेनोवो K5 नोट
लेनोवो के आने वाले स्मार्टफ़ोन वाइब K5 नोट में 4GB रैम होने वाली है साथ ही बता दें कि इसे आज से कुछ ही दिन बाद 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.
जैसा कि हम सभी पहले से ही जानते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, पर इसके लॉन्च से लगभग 1 सप्ताह पहले ही लेनोवो इंडिया ने एक ट्वीट करके इस स्मार्टफोन को और चर्चा में ला दिया है. लेनोको के इस ट्वीट के कहा गया है कि स्मार्टफ़ोन को 4GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफ़ोन 2GB की रैम के साथ लॉन्च होने वाला था. इसके अलावा इसके भारतीय वैरिएंट में चीन के वैरिएंट को देखते हुए कुछ बदलाव हो सकते हैं. चीन में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,300 है.
With so much RAM at your disposal, the only thing you'll worry about on the #KillerNote5 is running out of apps.https://t.co/zZLBI7HCju
— Lenovo India (@Lenovo_in) July 22, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
What type of multitasker are you? Find out. Answer the question below with #KillerNote5 & win cool earphones. pic.twitter.com/pseFxmMIat
— Lenovo India (@Lenovo_in) July 23, 2016
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD LTPS डिस्प्ले के साथ 13MP का मेन और 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. इसके अलावा फ़ोन में 3500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है जो आपको स्मार्टफोन की बैक में मिलेगा.
You don't have to worry about a 'house-full' when you have the best seat in the house. The #KillerNote5 is coming. pic.twitter.com/MmowJKRV56
— Lenovo India (@Lenovo_in) July 15, 2016
इसके अलावा बता दें कि फ़ोन में मीडियाटेक का हेलिओ P10 प्रोसेसर दिया गया है हालाँकि बता दें कि इसके इंटरनेशनल वैरिएंट में 3GB की रैम दी गई है साथ ही इसमें 16GB की एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है.
इसे भी देखें: आईफ़ोन 7, 7 प्लस, 7 प्रो की कीमत आई सामने
इसे भी देखें: शाओमी का ये छोटा सा डिवाइस दिलाएगा मच्छरों से मुक्ति
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile