आईबॉल एंडी 5N डूड स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच की डिस्प्ले से लैस

HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 1.2GHZ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम दी गई है. यह फ़ोन 4GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ग्राफिक्स के लिए माली 400 GPU दिया गया है.

आईबॉल एंडी 5N डूड स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच की डिस्प्ले से लैस

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आईबॉल ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन एंडी 5N डूड लॉन्च किया है. फ़िलहाल इस फ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 4,099 रखी गई है.  

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आईबॉल एंडी 5N डूड स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 196 ppi है. फ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 1.2GHZ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम दी गई है. यह फ़ोन 4GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ग्राफिक्स के लिए माली 400 GPU दिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

इस फ़ोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है. यह हैंडसेट गोल्ड कलर में उपलब्ध है. अगर बात करें कनेक्टिवटी की तो इस डिवाइस में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB (OTG के साथ) और A-GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इसे भी देखें: भारत में वाईब K4 नोट के 5 लाख यूनिट बीके – लेनोवो

इसे भी देखें: भारत में लेनोवो Z1 के नाम से पेश होगा ZUK Z1 स्मार्टफ़ोन: रिपोर्ट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo