आज हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे बेहद ही आसान तरीके से अपने PF को अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइये जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में...! पहले लोगों को अपनी PF की रकम निकालने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी होती थी जैसे बहुत से फॉर्म्स भरने और फिर महीनों अपनी PF रकम आने का इंतज़ार करना। हालाँकि अब टेक्नोलॉजी की मदद से हमारा आधा काम तो आसान हो ही गया है। अब हम ऑनलाइन PF एप्लीकेशन भर सकते हैं और इसके कुछ हफ़्तों बाद हमारे बैंक अकाउंट में हमारी PF रकम आ जाती है। यह भी पढ़ें: Amazon आज एक बार फिर लाया Bluetooth Headphones पर तगड़े डिस्काउंट, खरीदेंगे तो ढेरों रुपयों की होगी बचत
जिन लोगों ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पोर्टल (UAN) पर अपना आधार नंबर और बैंक डिटेल्स अपडेट किया है और जिनके पास अपना एक्टिव UAN है वो सीधे EPFO से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, उन्हें अपनी पिछली कंपनी द्वारा किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होगी। हालाँकि अगर एकदम नई प्रक्रिया की बात करें तो एक ट्विट करके EPFO ने आधिकारिक तौर पर एक विडियो के माध्यम से यह जानकारी दी है कि आखिर आप कैसे अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं (EPFO: how to withdwaral PF) यहाँ इस विडियो में आपको सब जानकारी विस्तार से मिलने वाली है! इसे भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाना चाह रहे हैं नए Soundbar तो ये हैं आज की सबसे बेस्ट डील्स
How to withdraw your #PF Amount.
— EPFO (@socialepfo) July 13, 2021
For more information, visit link:- https://t.co/1lPJRSKAus#EPFO #SocialSecurity #HumHainNa #Employees #ईपीएफओ@byadavbjp @Rameswar_Teli @PMOIndia @MIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @PTI_News @_DigitalIndia @mygovindia @PIBHindi @PIB_India
इसे भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2021 Days: सेल में इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर
इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर के आप ऑनलाइन PF एप्लीकेशन भर सकते हैं और ऑफलाइन फॉर्म भरने के झमेलों से बच कर आसानी से PF निकाल सकते हैं। फॉर्म सबमिट करने के कुछ हफ़्तों बाद आपके PF की रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
इसे भी पढ़ें: इस दिवाली पाएं धमाका ऑफर्स, Amazon की Great Indian Festival Sale में देखें बेस्ट Gaming Laptop पर नई डील्स
अगर मैसेज के ज़रिए जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो सकते हैं। PF बैलेंस चेक करने के लिए आप अंग्रेजी के साथ, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
दरअसल आप ऑनलाइन जान सकते हैं कि आपके PF अकाउंट में कितनी रकम जमा है।
इसे भी पढ़ें: Tecno ने लॉन्च किए Camon 18 और Camon 18p स्मार्टफोन, कम कीमत और धमाका बैटरी है खासियत
साथ ही PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। ऐप के ज़रिए PF अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से PF अकाउंट चेक नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा।
इसे भी पढ़ें: इस Navratri कर रहे हैं शॉपिंग तो फिटनेस बैंड पर Amazon की ये डील्स ज़रूर देखें, हो सकता है काफी मुनाफा
यह भी पढ़ें: iQoo Z5 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र, क्या कंपनी ला रही है जल्द नया स्मार्टफोन?