1 सितंबर यानि कल से Disney+ Hotstar चलेगा अपनी नई चाल, जानें यूजर्स का कैसे है फायदा
1 सितंबर से होने जा रहे हैं Disney+ Hotstar में ये बदलाव
Disney+ Hotstar तीन नए प्लान करेगा पेश
Rs 499 से शुरू होंगे ये नए प्लान
Disney+ Hotstar (डिज्नी+हॉटस्टार) ने जुलाई (July) में नए प्लांस और सब्स्क्रिप्शन मॉडल (subscription model) को पेश किया था। ये नए प्लान 1 september 2021 से शुरू होने वाले हैं। इन प्लांस का असर नए यूजर्स (new users) के साथ-साथ मौजूदा यूजर्स पर भी पड़ेगा। Disney+ Hotstar (डिज्नी+हॉटस्टार) के नए प्राइसिंग मॉडल को यूजर्स की संख्या और स्ट्रीमिंग क्वालिटी पर आधारित किया जाएगा। यह भी पढ़ें: ऐसे ही इसे नहीं कहते दुनिया का सबसे छोटा 4G Phone, एक ATM कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत
मौजूदा सब्सक्राइबर्स जिन्होंने पहले ही सब्स्क्रिप्शन लिया हुआ वे समान लाभ (benefit) पा सकते हैं जब तक की उनके सब्स्क्रिप्शन की वैधता पूरी नहीं हो जाती। यह भी पढ़ें: Vivo X70, X70 Pro and X70 Pro+ स्मार्टफोन 9 सितम्बर को किये जा सकते हैं लॉन्च, देखें डिटेल्स
यूजर्स को होगा ये फायदा
नए प्लांस (new plans) Rs 499 से Rs 1499 तक जाएंगे और एक साल के लिए इनका लाभ उठाया जा सकेगा। एक फायदा यह होगा कि यूजर्स को सभी कोंटेंट देखने को मिलेगा। पहले यूजर्स प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन के बिना Disney+ ओरिजिनल, Disney TV शो, मरवेल, स्टार वार्स, आदि कोंटेंट को एक्सेस नहीं कर पाते थे। नए प्लान आने के बाद लोएस्ट और हाइएस्ट सभी प्लान के सब्सक्राइबर को समान कोंटेंट लाइब्रेरी मिलेगी। यह भी पढ़ें: JioPhone Next होगा दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, अगले हफ्ते से शुरू होगी प्री-बुकिंग, जानें कब है सेल
ये होंगे Disney+ Hotstar के तीन नए प्लान
ये तीनों नए प्लांस (new plans) एनुअल प्लांस होंगे। यूजर्स मोबाइल प्लान (mobile plan) के लिए Rs 499, सुपर के लिए Rs 899 और प्रीमियम के लिए Rs 1,499 देने होंगे। प्रीमियम यूजर्स (premium users) के लिए बेनिफिट्स पहले की ही तरह बने रहेंगे। हालांकि, अब प्रीमियम यूजर्स को शो 4 डिवाइसेज़ में देखने को मिलेगा और 4K विडियो क्वालिटी भी मिलेगी। यह भी पढ़ें: WhatsApp Tips and Tricks: बिना मैसेज बॉक्स खोले कैसे पढ़ें कोई भी व्हाट्सएप मैसेज
Disney+ Hotstar Super (डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर) यूजर्स को 2 डिवाइसेज़ का एक्सेस मिलेगा और विडियो क्वालिटी HD तक सीमित रहेगी। वहीं सबसे बेसिक प्लान में यूजर्स को केवल एक मोबाइल (mobile) डिवाइस का एक्सेस मिलेगा। यह भी पढ़ें: Airtel-Jio भी फ्लॉप हैं Vi यानी वोडाफोन आईडिया के धुआंधार प्लान के आगे, देखें डिटेल्स
नए प्लांस (New Plans) के आने से Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) अपने सभी यूजर्स को सभी कंटेंट (content) देखने को मिलेगा। प्लान की कीमत Rs 1000 बढ़ जाएगी। ऐसा ही कुछ प्लान नेटफ्लिक्स (Netflix) ऑफर करता है। VIP (वीआईपी) प्लान बंद होने के बाद ये भी देखना हो कि प्रीपेड पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले सब्स्क्रिप्शन पर क्या असर पड़ेगा। कंपनियां सब्स्क्रिप्शन के बंद होने के बाद क्या करेंगे ये तभी देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें: Exclusive: Realme GT Neo2 नए रेंडर में स्नैपड्रैगन 870 के साथ हुआ लीक, देखें तस्वीरें