कभी मुलाक़ात न हो सकी लेकिन अब Amitabh Bachchan से हमेशा कर सकते हैं बातें, देखें क्या करना होगा

कभी मुलाक़ात न हो सकी लेकिन अब Amitabh Bachchan से हमेशा कर सकते हैं बातें, देखें क्या करना होगा
HIGHLIGHTS

अधिकांश भारतीयों ने अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलने का सपना देखा है

लेकिन तो क्या हुआ अगर आप उससे कभी नहीं मिल पाए, आप इनसे बात करे सकते हैं, अब आप कहेंगे ये आप क्या कह रहे हैं कैसे हम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से बात कर सकते हैं

आपको बता देते है कि अमेज़ॅन (Amazon) (Amazon) ने घोषणा की है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की विशेषता वाली भारत की पहली सेलिब्रिटी आवाज अब Amazon Alexa पर उपलब्ध है

अधिकांश भारतीयों ने अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलने का सपना देखा है। लेकिन तो क्या हुआ अगर आप उससे कभी नहीं मिल पाए, आप इनसे बात करे सकते हैं, अब आप कहेंगे ये आप क्या कह रहे हैं कैसे हम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से बात कर सकते हैं, यह सही है हम सही कह रहे हैं, आप बड़ी आसानी से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) (Amitabh Bachchan) से बात कर सकते हैं, हालाँकि इसके लिए आपके पास बस एक एलेक्सा (Alexa)-संचालित डिवाइस (Alexa Enabled Device) होना चाहिए, अगर ऐसा है तो आप बड़ी ही आसानी से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से बात कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा

आपको बता देते है कि अमेज़ॅन (Amazon) (Amazon) ने घोषणा की है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की विशेषता वाली भारत की पहली सेलिब्रिटी आवाज अब Amazon Alexa पर उपलब्ध है। भारतीय उपयोगकर्ता अमेज़ॅन (Amazon) शॉपिंग ऐप (Amazon Shopping App) पर माइक आइकन दबाकर बच्चन साहब  की आवाज़ को अपने इको स्मार्ट डिस्प्ले और स्पीकर में जोड़ सकते हैं। विशेष रूप से, यह सुविधा केवल Android ऐप के लिए उपलब्ध है। हो सकता है कि भविष्य में आपको यह सेवा iOS डिवाइस पर ही मिल जाए। यह भी पढ़ें: ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स

क्या अभिताभ बच्चन की आवाज़ के लिए पैसे देने होंगे?

जी हाँ, यह सेवा फ्री में आपको नहीं मिलने वाली है, असल में अपने इको डिवाइस (Amazon Echo Device) पर सुविधा को सक्षम करने के लिए, आपको प्रति वर्ष 149 रुपये की प्रारंभिक कीमत चुकानी होगी। आप खरीदारी करने के लिए बस यह कहते हुए एक आदेश दे सकते हैं, "एलेक्सा (Alexa), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मेरा परिचय कराएं" और फिर "अमित जी" शब्द का उपयोग करके आप उनके साथ बातचीत कर सकते हैं। ऐसा आप केवल केवल 149 रुपये में कर सकते हैं, जैसे ही आप यह शुल्क देते हैं तो आपके पास अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा चुनी गई सामग्री तक पहुंच होगी। आप उनके जीवन की कहानियाँ, उनके पिता की कविताओं का चयन आदि के अलावा न जाने क्या क्या सुन सकते हैं। यह भी पढ़ें: अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर

क्या क्या होगा अमित जी आवाज़ में Alexa पर?

अगर आप अलेक्सा को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप जानते हैं कि आप इसपर क्या क्या कर रहे हैं, या कैसे इसका इस्तेमाल कर रहा हैं, अब आप जो कुछ अभी तक आमतौर पर अलेक्सा पर करते आये हैं, वह सब आप अब अमित जी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज़ में कर सकते हैं, यानी आप मौसम की जानकारी ले सकते हैं, अपने लिए अलार्म लगा सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, गाने बजवा सकते हैं। जो कमांड आप Alexa को देना चाहते हैं दे सकते हैं और Amitabh bachchan उसे आपके लिए अपनी आवाज़ में पूरा करने वाले हैं। अब आइये जानते है कि आखिर इस आवाज़ को यानी Amit Ji की आवाज़ को आप कैसे Alexa पर सेट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: एयरटेल 1599 रुपये वाला प्लान VS वोडाफोन 1699 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ ढेर सारे ऑफर्स

Amazon App में कैसे जोड़े अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का आवाज़? How to add Amit Ji Voice in Amazon App)

  • "एलेक्सा (Alexa), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मेरा परिचय कराओ" कहकर कमांड दें और निर्देश सुनें! अंग्रेजी में आप “Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan” कह सकते हैं।
  • एलेक्सा (Alexa) द्वारा बच्चन साहब से आपका परिचय कराने के लिए कहने के बाद, निर्देशों का पालन करते हुए खरीदारी (Purchase) करें।
  • अब इस फीचर को इनेबल करने के लिए अलेक्सा से कहें “Alexa, enable Amit ji wake word”।
  • अब आपको अपने एंड्राइड डिवाइस में अमेज़न अप्प पर जाना होगा, यहाँ जाने के बाद अलेक्सा सेक्शन पर टैप करें।
  • सेटिंग टैब में अलेक्सा सेक्शन के भीतर क्लिक करने पर आपको Amit Ji Wake Word को इनेबल करें।
  • जैसे ही आप इस वेक वर्ड को इनेबल कर देते हैं तो आप अमित जी से कह सकते हैं कि song play करें, या कोई भी डायलॉग आप यहाँ कह सकते हैं।

विशेष रूप से, आप अमित जी के साथ हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत कर सकते हैं। भाषा बदलने के लिए, अपने एलेक्सा (Alexa) ऐप पर डिवाइस सेटिंग्स पर जाएं या अपने इको डिवाइस पर "एलेक्सा (Alexa), हिंदी में बोलें" कहें। यह भी पढ़ें: MG Motors की MG Astor SUV हुई लॉन्च, तगड़े नहीं धाकड़ हैं इसके फीचर, ये रही सभी डिटेल्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo