2025 Recharge Plans: Jio, Airtel और Vi यूजर्स दें ध्यान! अपडेट हो गई प्लान लिस्ट, रिचार्ज करने से पहले चेक करें

2025 Recharge Plans: Jio, Airtel और Vi यूजर्स दें ध्यान! अपडेट हो गई प्लान लिस्ट, रिचार्ज करने से पहले चेक करें

Reliance Jio, Airtel और Vi ने हाल ही में नए रिचार्ज प्लान को पेश किया था. इन प्लान को बिना इंटरनेट के साथ पेश किया गया था. TRAI ने इसको लेकर कंपनियों को गाइडलाइन जारी की थी. हालांकि, कंपनी के इन प्लान्स की कीमत काफी ज्यादा थी. जिसका लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

TRAI के आदेश के बाद कंपनियों ने दोबारा केवल वॉयस कॉल और SMS वाले प्लान्स को रिवाइज्ड किया. TRAI ने इन प्लान को लाने का आदेश इसलिए दिया था ताकि जो लोग सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल करते हैं या जो फीचर फोन का यूज करते हैं और डेटा की जरूरत नहीं होती है, उनको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत ना पड़े.

कंपनियों ने केवल वॉयस कॉल और SMS वाले प्लान्स को फिर से रिवाइज किया है. इस वजह से अगर आप फोन को रिचार्ज करवाने वाले हैं तो आपको इन रिचार्ज प्लान के बारे में पता होना चाहिए. इससे आप गलत अमाउंट का रिचार्ज करवाने से बच जाएंगे. इसके अलावा आप सही रिचार्ज भी अपने लिए सेलेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

Jio के केवल वॉयस और SMS वाले प्लान्स

रिचार्ज प्लान: 448 रुपये
वैलिडिटी: 84 दिन
बेनिफिट्स: अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1000 SMS
एडिशनल फायदे: JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम)

रिचार्ज प्लान: 1748 रुपये
वैलिडिटी: 336 दिन
बेनिफिट्स: अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3600 SMS
एडिशनल फायदे: JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम) और JioCloud

Airtel के केवल वॉयस और SMS वाले प्लान्स

रिचार्ज प्लान: 469 रुपये
वैलिडिटी: 84 दिन
बेनिफिट्स: अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS
एडिशनल फायदे: Apollo 24/7 Circle मेंबरशिप औप फ्री हेलो ट्यून

रिचार्ज प्लान: 1849 रुपये
वैलिडिटी: 365 दिन
बेनिफिट्स: अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3600 SMS
एडिशनल फायदे: Apollo 24/7 Circle मेंबरशिप औप फ्री हेलो ट्यून

Vi के केवल वॉयस और SMS वाले प्लान्स

रिचार्ज प्लान: 1460 रुपये
वैलिडिटी: 270 दिन
बेनिफिट्स: अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS
एडिशनल चार्ज: लिमिट खत्म होने के बाद प्रति मैसेज लोकल के लिए 1 रुपये और 1.5 रुपये STD मैसेज के लिए.

आप अगर केवल वॉयस और SMS वाले प्लान लेना चाहते हैं तो इन प्लान के साथ जा सकते हैं. Airtel और Jio दो-दो प्लान्स वॉयस और SMS प्लान के साथ आते हैं. जबकि Vi का केवल एक ही प्लान वॉयस और SMS प्लान के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo