कम कीमत, 2 महीने की वैलिडीटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत सारे फ्री डेटा के साथ आते हैं ये Recharge Plan, देखें एक एक डिटेल्स

कम कीमत, 2 महीने की वैलिडीटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत सारे फ्री डेटा के साथ आते हैं ये Recharge Plan, देखें एक एक डिटेल्स
HIGHLIGHTS

अगर हम इंडिया के मार्किट की बात करें तो यहाँ आपको सबसे बड़े तीन टेलीकॉम ऑपरेटर मिल जाने वाले हैं, जो Reliance Jio, Airtel और Vi यानि Vodafone Idea के तौर पर जाने जाते हैं

अगर इन कंपनियों की बात करें तो यह बहुत सारे बजट फ़्रेंडली प्रीपैड Recharge प्लांस के साथ आते हैं

जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया जाते हैं जो कम कीमत वाले किफायती Recharge प्लांस की खोज में रहते हैं

अगर हम इंडिया के मार्किट की बात करें तो यहाँ आपको सबसे बड़े तीन टेलीकॉम ऑपरेटर मिल जाने वाले हैं, जो Reliance Jio, Airtel और Vi यानि Vodafone Idea के तौर पर जाने जाते हैं। अगर इन कंपनियों की बात करें तो यह बहुत सारे बजट फ़्रेंडली प्रीपैड Recharge प्लांस के साथ आते हैं। जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया जाते हैं जो कम कीमत वाले किफायती Recharge प्लांस की खोज में रहते हैं। आज हम आपको इन कंपनियों के सबसे सस्ते Recharge प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो 56 दिनों की वैलिडीटी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इन प्लांस में आपको कैसे बेनेफिट और ऑफर्स मिलते हैं। यह भी पढ़ें: Redmi Note 11 इंडिया में भी होगा लॉन्च, लेकिन नाम होगा कुछ और! किस नाम से इंडिया में आएगा Redmi का ये लेटेस्ट फोन

आइए जानते है कि आखिर अब इन टेलीकॉम ऑपरेटर्स के माध्यम से आपको यानि Jio, Airtel, Vi के ऐसे प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो 56 दिनों की वैलिडीटी, के अलावा 100 SMS SMS प्रतिदिन के अलावा OTT सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं, हालांकि इतना ही नहीं इन प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। यह भी पढ़ें: iPhone 12 मिल रहा दंग कर देने वाले दाम में, दिवाली पर मिल रहा अभी तक के सबसे कम दाम में, जल्दी करें 

Airtel के 56 दिनों की वैलिडीटी के साथ आने वाले Recharge प्लांस

अगर हम 399 रुपये वाले एयरटेल Recharge प्लांस के बारे में बात करें तो आपको बात देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको एयरटेल की ओर से 1.5GB डेली डेटा मिलता है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको 84GB डेटा मिलता है, जो आपको 56 दिनों के लिए मिलता रहने वाला है। हालांकि आने बेनेफिट आदि की बात करें तो आपको बात देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS डेली और आने की बेनेफिट मिलते हैं। यह भी पढ़ें: JioPhone Next पर मिल रहे ऑफर से भी धाकड़ है Airtel का Cashback Offer, कौड़ियों के दाम में मिल रहे हैं ये टॉप स्मार्टफोन

इसके अलावा अगर हम 449 रुपये वाले एयरटेल Recharge प्लान (Plan) की चर्चा करें तो इस प्लान (Plan) में आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान (Plan) में भी आपको 56 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इसका मतलब है कि आपको 112GB डेटा इसमें मिलेगा। हालांकि इसके अलावा इस प्लान (Plan) में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा डेली 100SMS भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें: Diwali पर किसी भी बैंकिंग फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो जरूर सुन लें कि आखिर क्या कहा है SBI ने

हालांकि इतना ही नहीं अगर हम 558 रुपये वाले एयरटेल Recharge प्लान (Plan) की चर्चा करें तो इसमे आपको एयरटेल की ओर से 56 दिनों के लिए 3GB डेली डेटा मिलता है, इसका मतलब है कि इस प्लान (Plan) में आपको ज्यादा डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली फ्री मिलते हैं। हालांकि इसके अलावा आपको अन्य कई बेनेफिट भी आपको मिलते हैं।  यह भी पढ़ें: Vi ने अपने इन प्लांस के साथ खेला है बड़ा दांव, देखें कैसे दे रहा है एयरटेल-जियो को खड़े खड़े मात

Reliance Jio के 56 दिनों की वैलिडीटी के साथ आने वाले Recharge प्लान (Plan) 

अगर हम Jio के 444 रुपये की कीमत मे आने वाले Recharge प्लान (Plan) की चर्चा करें तो इस प्लान (Plan) में आपको 2GB डेली डेटा मिलता है, हालांकि इस प्लान (Plan) में भी आपको 56 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। लेकिन जब इस डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है तो स्पीड घटकर 64Kbps ही रह जाती है। अन्य लाभों की बात करें तो इस Jio Recharge प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, इतना ही नहीं इसमें आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इसके अलावा Jio के सभी ऐप्स का एक्सेस भी आपको मिलता है। यह भी पढ़ें: JioPhone Next Unboxing विडियो हो रहा है वायरल: कंपनी ने बताया इसे फेक

इसके अलावा अगर हम 399 रुपये की कीमत में आने वाले Jio Recharge प्लान (Plan) की चर्चा करें तो आपको बात देते है कि इसमें आपको 56 दिनों के लिए डेली 1.5GB डेटा मिलता है। हालांकि इस Recharge प्लान (Plan) में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं Jio के ऐप्स का एक्सेस भी आपको इस प्लान (Plan) में मिलता है। 

यह भी पढ़ें: भारत सस्ते मोबाइल डाटा में सबसे आगे, 7 साल में 46 गुना बढ़ी खपत, लेकिन स्पीड में नहीं कर सका कुछ खास

Vi यानि Vodafone Idea के 56 दिनों की वैलिडीटी वाले Recharge प्लान (Plan) 

अगर अगर बात Vi यानि Vodafone idea कि की जाए तो आपको बात देते है कि इसके पास भी इस श्रेणी में कई Recharge प्लांस हैं। जैसे Vi की ओर से आपको 399 रुपये की कीमत में एक Recharge प्लान (Plan) दिया जा रहा है जो 1.5GB डेली डेटा ऑफर करता है। हालांकि इसके अलावा आपको 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। इतना ही नहीं, Vi के इन प्लांस में आपको Vi Movies और TV का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि इस Recharge प्लान (Plan) में आपको फ्री नाइट डेटा भी मिलता है, जो आपको 12AM से लेकर 6AM तक मिलता है। इस बेनेफिट की कोई लिमिट भी नहीं है। हालांकि आपको इस प्लान (Plan) में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio के इस Recharge Plan में मिलता है 90GB तक डेटा, 129 रुपये में सबसे सस्ता प्लान

अब अगर एक आने Recharge प्लान (Plan) यानि 449 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान (Plan) की चर्चा करें तो Vi के इस प्लान (Plan) में आपको 56 दिनों की वैलिडीटी के साथ डेली 4GB डेटा मिलता है, इतना ही नहीं इस Recharge प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS डेली फ्री मिलते हैं। इसके अलावा इस Recharge प्लान (Plan) में भी आपको वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा और बिन्ज ऑल नाइट की सुविधा मिलती है।  यह भी पढ़ें: अब Facebook नहीं रहा Facebook! जानें फेसबुक का नया नाम क्यों रखा गया है Meta, ये रही पूरी कहानी

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo