Diwali Dhamaka: 108MP मेन और 50MP डुअल सेल्फ़ी कैमरा वाला Vivo Phone घर ले जाएँ केवल Rs 2,645 में… देखें पूरी डील
Vivo V23 Pro स्मार्टफोन को इस समय सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Vivo V23 Pro में 50MP का डुअल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
Vivo V23 Pro को एक 108MP का मेन कैमरा के साथ पेश किया गया था।
अगर आप Diwali पर एक फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास लास्ट मौका है, आप Flipkart Discount offer में Vivo V23 Pro स्मार्टफोन को 108MP मेन कैमरा और 50MP सेल्फ़ी कैमरा के अलावा फास्ट चार्जिंग के साथ खरीद सकते हैं। इस समय फोन पर धमाका EMI ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत आप फोन को बेहद ही कम प्राइस में अपने घर ले सकते हैं। आइए Flipkart Discount Offer को बारीकी से देखते हैं।
वीवो V23 Pro स्मार्टफोन पर Flipkart Discount Offer
Vivo V23 Pro स्मार्टफोन को आप इस समय Flipkart Discount Price में खरीद सकते हैं। असल में Vivo V23 Pro का लिस्टिंग प्राइस इस समय Flipkart Sale में 41,999 रुपये है, हालांकि फोन को 30% के डिस्काउंट के साथ आप केवल और केवल 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर आपको 1000 रुपये का अलग से कैशबैक/कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आप फोन को बेहद ही सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप फोन को EMI पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Diwali Dhamaka Offer: करें ये रिचार्ज और मिलेंगे 3350 रुपये के बेनेफिट
अगर आपके पास Kotak Mahindra Bank Debit Card है तो आप Vivo V23 Pro को सस्ते में खरीद सकते हैं। असल में आपको फोन मात्र 2,645 रुपये महीने की EMI पर मिल रहा है। हालांकि, इसके अलावा भी आपको अन्य कई EMI ऑप्शन मिल रहे हैं, जिन्हें आप Flipkart Sale Smartphone Price Details में देख सकते हैं। यह Flipkart Offer आपको फोन के 128GB स्टॉरिज और 8GB रैम मॉडल पर मिल रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Diwali 2024 offer में इसे खरीदने का आखिरी मौका है।
Vivo V23 Pro के मुख्य स्पेक्स और फीचर
Vivo V23 Pro में 6.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर पर चलता है, इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। Vivo का यह फोन भारत में पहला रंग बदलने वाला स्मार्टफोन है।
कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकंडरी कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जो 50MP और 8MP का सेटअप है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस 4300mAh बैटरी से लैस है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Jio Payments को RBI का अप्रूवल, अब जियो से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, Paytm की बढ़ी टेंशन
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile