32MP पॉप-अप कैमरा के साथ आ सकता है Nokia 8.2

32MP पॉप-अप कैमरा के साथ आ सकता है Nokia 8.2
HIGHLIGHTS

Nokia 8.2 है कंपनी का अपकमिंग फ़ोन

8GB RAM/256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है डिवाइस

नोकिया अपने अपकमिंग फ़ोन को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। ऐसे में Nokia 8.2 ही इसका यह फ़ोन है और इसे लेकर खबरों का आना शुरू हो चुका है। हाल ही के इससे जुडी एक खबर लीक हुई है। टिपस्टर ने नए स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा का खुलासा किया है। टिपस्टर के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन यानी Nokia 8.2 को pop-up camera के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही रिपोर्ट यह भी है कि यह डिवाइस Android Q out of the box रन कर सकता है।

आपको बता दें कि नोकिया 8.2 में यह 32MP sensor Samsung GD1 sensor की तरह ही होगा जो कि 8 MP की तस्वीरें Tetracell (Quad-bayer) pixel-binning technology के साथ देगा। अगर रूमर्स की मानें तो यह फ़ोन 8GB RAM/256GB storage के साथ आ सकता है।

Nokia 8.2 में 32-megapixel sensor होने की बात टिपस्टर Ishan Agarwal और MySmartPrice ने शेयर की है। इस नए Nokia phone को Snapdragon 700-series SoC के साथ लाये जाने की बात भी कही जा रही है। यह उम्मीद है कि स्मार्टफोन को इसके तहत Snapdragon 735 SoC के साथ पेश किया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि यह Nokia 8.2 फ़ोन Nokia 8.1 की ही अगली पीढ़ी का स्मार्टफोन हो सकता है जिसे भारत में पिछले साल यानी 2018 के अंत तक लॉन्च किया गया था। HMD Global ने Nokia 8.1 को Google के Android One programme के तहत लॉन्च किया था।

इस फ़ोन को 6.18-inch PureDisplay HDR10 सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। सीके साथ ही इसमें आपको octa-core Snapdragon 710 SoC मिलता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo