Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ को मिल रहा है ये लिमिटेड कैशबैक ऑफर

Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ को मिल रहा है ये लिमिटेड कैशबैक ऑफर
HIGHLIGHTS

पाएं Rs 6,000 तक कैशबैक

बोनस डिस्काउंट भी पाएं

Samsung Galaxy S20 सीरीज़ को लिमिटेड पीरियड के कैशबैक ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है। सैमसंग HDFC बैंक कार्ड्स पर Rs 6,000 का कैशबैक ऑफर कर रहा है। यह कैशबैक ऑफर 31 मार्च तक मान्य है। सैमसंग ने शुरुआत में Galaxy S20 Ultra पर ध्यान केन्द्रित किया था जबकि यह नया कैशबैक ऑफर Galaxy S20 और Galaxy S20+ पर मान्य है। इस ऑफर के अलावा, Samsung इन दोनों मॉडल्स के लिए बोनस भी पेश किया है।

Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ भारत में Rs 6,000 कैशबैक ऑफर के साथ मिल रहे हैं। यह कैशबैक HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर उपलब्ध है। यह ऑफर ऑफलाइन रिटेलर पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा, सैमसंग Rs 5,000 का बोनस दे रहा है। इस ऑफर को पुराने स्मार्टफोन से एक्स्चेंज में डिवाइस खरीदने पर पाया जा सकता है।

Galaxy S20 सीरीज़ के साथ सैमसंग नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दे रहा है जो नौ महीने तक मान्य रहेगा। डिवाइस को खरीदने वाले Galaxy Buds+ को Rs 11,990 के बजाए Rs 3,999 में खरीद सकते हैं। एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन यूज़र्स डिवाइस को डबल डाटा बेनिफ़िट पा सकते हैं। Galaxy S20 का दाम Rs 66,999 है जबकि Galaxy S20+ का प्राइस Rs 73,999 रखा गया है। ये केवल एक स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध हैं। Galaxy S20 कॉस्मिक ब्लैक, कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू और क्लाउड पिंक कलर में आता है। S20+ भी इन्हीं कलर में आता है हालांकि डिवाइस क्लाउड पिंक विकल्प में नहीं आता है।

एंट्री-लेवल Galaxy S20 में 6.2 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जबकि Galaxy S20+ में 6.7 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है। दोनों स्मार्टफोंस क्वाड HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले ऑफर करते हैं। फोंस को Infinity O पैनल के साथ उतारा गया है और ये फोंस बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आए हैं जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा को जगह दी गई है।

अलग-अलग क्षेत्रों में हैंडसेट्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC और Exynos 990 chipset द्वारा संचालित होगा। हैंडसेट में 8GB और 12GB रैम (केवल 5G) विकल्प पेश किए गए हैं और यह 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। Galaxy S20+ को 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। स्टोरेज को हाइब्रिड microSD कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोंस IP68 सर्टिफाइड है जिसकी बदौलत डिवाइस डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस बना हुआ है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo