Samsung के इस 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें नया और तगड़ा प्राइस
Samsung के 7000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F62 मोबाइल फोन की कीमत में भारी कटौती हुई है
आपको बता देते है कि सैमसंग के इस मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का क्वाड-कैमरा सेटअप भी मिल रहा है
इस मोबाइल फोन को अलग अलग तीन रंग और दो रैम और स्टोरेज मॉडल में लिया जा सकता है
Samsung Galaxy F62 मोबाइल फोन पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं, आपको बता देते है कि इन डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ सैमसंग गैलेक्सी एफ62 मोबाइल फोन को फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट किया गया है। आपको बता देते है कि 6GB रैम के साथ आने वाले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के इस मोबाइल फोन 128GB स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये से शुरू होती है, इसके अलावा आपको बता देते है कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी की ओर से 25,999 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा हमने आपको बता ही दिया है कि इस मोबाइल फोन को आप लेज़र ग्रे, लेजर ग्रीन और लेज़र ब्लू रंगों में खरीद सकते हैं। आपको यहाँ यह भी बता देते है कि इस मोबाइल फोन पर मिल रहे इस डिस्काउंट के बारे में एक ट्विट करके जानकारी दी गई है।
The 7nm Exynos 9825 processor is a flagship level processor, so it should come as no surprise that the #FullOnSpeedy Galaxy F62 makes every task a smooth joyride. We’re glad Guiding Tech had a great time using it! pic.twitter.com/kOKxRlTF8x
— Samsung India (@SamsungIndia) March 11, 2021
Samsung Galaxy F62 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
आपको बता देते है कि Flipkart पर अगर आप सैमसंग गैलेक्सी F62 मोबाइल फोन को खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको इसपर बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर्स मिलने वाले हैं। इसके अलवा आपको बता देते हैं कि आपको ICICI Bank की ओर से इस मोबाइल फोन को डेबिट और क्रेडिट के माध्यम से खरीदने पर Rs 2500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप इस मोबाइल फोन को Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से लेते हैं तो आपको 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलने वाला है। हालाँकि इतना ही नहीं आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन पर आपको EMI ऑप्शन भी मिल रहे है। हालाँकि इतना ही नहीं आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से 10 फीसदी की छूट भी मिल रही है। हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन पर आपको अच्छा ख़ासा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
SAMOLED+ INFINITY-O डिस्प्ले
स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ sAMOLED+ इंफिनिटी-O डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस की बड़ी डिस्प्ले कोंटेंट देखने या गेमिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है। डिस्प्ले के राइट टॉप पर छोटा पंच-होल कट-आउट दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले को 110% का NTSC कलर गेमुट और 420 Nits की ब्राइटनेस दी गई है।
फ्लैगशिप–ग्रेड SOC
Galaxy F62 फ्लैगशिप-ग्रेड एक्सिनोस 9825 SoC द्वारा संचालित है। यह वही SoC है जिसे सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note10 सीरीज़ में उपयोग किया है। इस चिपसेट को 7nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है और यह इंटीग्रटेड नियुरल प्रोसेसिंग यूनिट से लैस होगा। यह Mali-G76 MP12 GPU से लैस होगा। Samsung Galaxy F62 में अच्छे गेमिंग अनुभव के लिए GPU काम करता है।
7000mAh बैटरी
Samsung Galaxy F62 में 7000mAh की बैटरी दी गई है। अगर यह काफी नहीं लगा तो बता दें कि डिवाइस में आपको रिवर्स चार्जिंग मिलेगी। इस तरह आप स्मार्टफोन को पॉवर बैंक की तरह इस्तेमाल कर के अन्य डिवाइसेज़ को चार्ज कर सकते हैं। क्योंकि, कोई भी यूजर इतनी बड़ी बैटरी के पूरा चार्ज होने तक लंबा इंतज़ार नहीं कर सकते हैं। Samsung Galaxy F62 में 25W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।
क्वाड-रियर कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy F62 में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। डिवाइस में 64MP Sony IMX 682 का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है और साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन को कंपनी के सिंगल टेक फीचर के साथ उतारा गया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile