OnePlus TV 32Y1 - Smarter TV
Android TV with superior craftsmanship and elegant design.
Click here to know more
AdvertisementsRedmi 9A Expected Price and Live Streaming Details: Xiaomi की ओर से आज भारत में उसके तीन नए डिवाइस लॉन्च किये जाने वाले हैं। आपको बात देते हैं कि आज भारत में Xiaomi की ओर से Redmi सीरीज में एक नया डिवाइस यानी Redmi 9A लॉन्च किया जा रहा है, इसके अलावा कंपनी की ओर से एक अन्य डिवाइस के तौर पर एक पॉवर बैंक को भी लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही है, साथ ही RedmiBook को भी आज होने वाले इस इवेंट में लॉन्च किया जाने वाला है।
आप इस इवेंट को जिसमें इन तीनों ही डिवाइस को लॉन्च किया जाने वाला है आज Mi.com की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी के सोशल मीडिया पेजेज पर जाकर भी इस लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं। इस इवेंट को आप दोपहर 12:00 PM पर शुरू किया जाने वाला है। आइये अब जानते हैं इन सभी Redmi डिवाइसों के बारे में...
Xiaomi India की वेबसाइट पर एक माइक्रो-साइट भी नजर आ रही है इसके अलावा कंपनी ने एक ट्विट करके भी जानकारी दी है कि वह जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, इस स्मार्टफोन को “देश का दमदार स्मार्टफोन” “Desh ka dumdaar smartphone” टैग लाइन दी जा रही है। इसके पहले भी Xiaomi की ओर से कई टैगलाइन को इस्तेमाल किया जा चुका है, जो ‘देश का स्मार्टफोन’ और ‘स्मार्ट देश का फोन’ इसके अलावा हमने स्मार्ट देश का दमदार स्मार्टफोन टैग लाइन को भी देखा है, यह क्रमश: Redmi 6A, redmi 7A और Redmi 8A स्मार्टफोंस के लिए दी गई थी।
Gear up for the first #Redmi launch of 2020, launching on 11th Feb, 12 noon! #MorePowerToRedmi
— Redmi India (@RedmiIndia) February 6, 2020
Excited? Click here to get notified: https://t.co/Bf04XZt9Wc pic.twitter.com/tCiBlvOu6Z
अब एक नई टैग लाइन हमारे सामने आ रही है, इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन यानी देश का दमदार स्मार्टफोन टैगलाइन को एक नए स्मार्टफोन के साथ जोड़कर देखा जा सकता है, इस मोबाइल फोन को Redmi 9A के रूप में देखा जा सकता है। इस सामने आ रही माइक्रोसाइट से हमें पता चल रहा है कि इस मोबाइल फोन को एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एक 5000mAh बैटरी से लैस करके लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा बेटर ग्रिप के लिए एक नए डिजाईन की भी बात की जा रही है। हालाँकि अभी के लिए इस स्मार्टफोन के बारे में कोई भी अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार