हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस

हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में दो 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिया गए हैं, रियर कैमरे ड्यूल LED फ़्लैश, लेज़र ऑटोफोकस, BSI सेंसर, और f/2.2 अपर्चर से लैस है.

हुवावे ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन हॉनर V8 पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को फ़्लैश सेल के जरिए बेचा जायेगा और इसकी पहली फ़्लैश सेल 17 मई को होगी. कंपनी ने चीन में इस स्मार्टफ़ोन को तीन वर्जन में पेश किया है. इसके 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन की कीमत CNY 2,299 (लगभग Rs. 23,500) है, वहीँ इसके 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज (अतिरिक्त नेटवर्क सपोर्ट के साथ) की कीमत CNY 2,499 (लगभग Rs. 25,500) रखी गई है. इसके तीसरे वर्जन, जिसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ ही QHD डिस्प्ले दी गई है, की कीमत CNY 2,799 (लगभग Rs. 28,600) है. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि यह स्मार्टफ़ोन दूसरे देशों के बाज़ारों में कब तक उपलब्ध होगा. 

हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें एक ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है. इस स्मार्टफ़ोन में दो 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिया गए हैं, रियर कैमरे ड्यूल LED फ़्लैश, लेज़र ऑटोफोकस, BSI सेंसर, और f/2.2 अपर्चर से लैस है. इसके आलावा इस स्मार्टफ़ोन में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

यह स्मार्टफ़ोन दो डिस्प्ले ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसके 32GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन में 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है और यह एक 386ppi डिस्प्ले है, वहीँ इसके 64GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन में 5.7-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है, और यह एक 515ppi वाली डिस्प्ले है. 

यह स्मार्टफ़ोन ओक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर, माली T880 GPU और 4GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है, जिसके उपर हुवावे का EMUI 4.1 दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 3500mAh की बैटरी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 , NFC, GPS/A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफ़ोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन प्लैटिनम गोल्ड. रोज गोल्ड, शैम्पेन गोल्ड और ग्लेशियर स्लिवर रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: वोडाफ़ोन दिल्ली और NCR में देगी अपनी सुपरनेट 4G सेवा

इसे भी देखें: लेनोवो Zuk Z1 बनाम सैमसंग गैलेक्सी J5 2016, जानिए किस फ़ोन है कितना दम

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo