Flipkart सेल की सबसे बड़ी डील! इस फोन पर मिल रहा है 73 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट, लोग नहीं कर रहे बात
Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल आज यानी 23 सितंबर से सभी के लिए शुरू हो गई है. इस साल की सबसे धमाकेदार डील Google Pixel फोन्स पर मिल रही है. अगर आप एक प्रीमियम फोल्डेबल फोन या एक शानदार फ्लैगशिप फोन खरीदने का सपना देख रहे थे, तो यह मौका हाथ से न जाने दें.
Surveyइस सेल में Google का पहला फोल्डेबल फोन, Pixel 9 Pro Fold 73,000 रुपये की भारी छूट के साथ मिल रहा है. इससे इसकी कीमत 1 लाख से भी कम हो गई है. वहीं, Pixel 9 भी 35,000 रुपये से कम में आपका हो सकता है. आइए, इन दोनों ही क्रेजी डील्स के बारे में डिटेल्स से जानते हैं. आपको बता दें कि Flipkart Plus और Black टियर मेंबर्स को वेबसाइट और ऐप के माध्यम से सेल का अर्ली एक्सेस पहले ही मिल चुका है.
Pixel 9 Pro Fold पर 73,000 रुपये की भारी छूट
चलिए सबसे पहले बात करते हैं इस सेल की सबसे बड़ी डील की. Google का पहला फोल्डेबल फोन Pixel 9 Pro Fold 1,72,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. अब बिग बिलियन डेज सेल में सिर्फ 99,999 रुपये में उपलब्ध है. जी हां, आपने सही पढ़ा. इस पर सीधे 73,000 रुपये की छूट मिल रही है. यह पहली बार है जब यह फोल्डेबल फोन 1 लाख रुपये से नीचे आया है, जो इसे एक खास डील बनाता है.
आपको याद दिला दें कि यह फोन एक प्रीमियम डिवाइस है. इसमें Google का पावरफुल Tensor G4 चिप और टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर है. इसकी सबसे बड़ी खासियत 7 साल तक एंड्रॉयड OS अपडेट की गारंटी है. कैमरा के मामले में भी यह शानदार है, जिसमें 48-मेगापिक्सल के वाइड-एंगल कैमरे के साथ ट्रिपल-लेंस सेटअप है, जो 5x ऑप्टिकल जूम की सुविधा देता है. इसकी 8-इंच की मुख्य OLED डिस्प्ले और 6.3-इंच की कवर डिस्प्ले, दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं.
35,000 से कम में खरीदें Pixel 9
अगर फोल्डेबल आपके बजट से बाहर है, तो पिछले साल के फ्लैगशिप, Pixel 9 पर भी एक शानदार ऑफर है. यह फोन, जो 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब आपको 35,000 रुपये से भी कम में मिल सकता है. चलिए इसका हिसाब समझते हैं.
बेस सेल प्राइस: Flipkart इस फोन को 37,999 रुपये के सेल प्राइस पर लिस्ट कर रहा है.
बैंक डिस्काउंट: चुनिंदा बैंक कार्ड (जैसे Axis और ICICI) का उपयोग करने पर आपको 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
एक्सचेंज बोनस: अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 1,000 रुपये का बोनस भी मिलेगा.
इन सभी ऑफर्स को मिलाकर, इसकी प्रभावी कीमत सिर्फ 34,999 रुपये हो जाती है, यानी आपको 45,000 रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है! Pixel के इन दो मॉडल्स के अलावा, आप Pixel 9 Pro XL जैसे अन्य डिवाइसेज पर भी डील्स देख सकते हैं, जो 84,999 रुपये में लिस्टेड है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile