लॉन्च हो गया सबसे सस्ता 5G iPhone, कीमत जानकार अपने आप कहेंगे OMG! देखें स्टाइल और लुक

लॉन्च हो गया सबसे सस्ता 5G iPhone, कीमत जानकार अपने आप कहेंगे OMG! देखें स्टाइल और लुक
HIGHLIGHTS

iPhone Se 2022 कुछ कुछ iPhone 8 के जैसे डिजाइन से लैस है

यह तीसरी पीढ़ी का iPhone, 5G support, कैमरा अपग्रेड और कई नए फीचर दिए गए हैं

इसके अलावा कंपनी ने iPhone 13 और iPhone 13 Pro के नए कलर मॉडल को भी पेश किया है, जिसे आप देख सकते हैं

ऐप्पल का लेटेस्ट ईवेंट जिसे "पीक परफॉर्मेंस" के तौर पर देखाजा रहा था, अब इसका समापन हो चुका है। इस ईवेंट में Apple की ओर से कुछ नए प्रोडक्टस को पेश किया गया है, हालांकि इस ईवेंट का मुख्य आकर्षण iPhone SE (स्पेशल एडीशन) के 2022 मॉडल को कहा जा सकता है। इस डिवाइस में काफी अपडेट किये गए हैं, इसके बाद इसे बाजार में लाया गया है, यानि पिछले SE मॉडल के मुकाबले इस iPhone SE 2022 में आपको कई अपग्रेड मिलने वाले हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह डिवाइस में 5G क्षमता वाला Apple A15 बायोनिक प्रोसेसर और बेहतर कैमरे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon पर ऐसे मिल रहा है iQOO Z3 5G पर Rs 6000 तक का डिस्काउंट

iPhone SE 2022 कीमत और उपलब्धता

आप 2022 iPhone SE को मिडनाइट (ब्लैक), स्टारलाईट (व्हाइट-ईश) और प्रोडक्ट रेड रंगों में ले सकते हैं। यूएस में 64GB वैरिएंट की कीमत 429 डॉलर से शुरू होती है। भारत में, इस वैरिएंट की कीमत 64GB वैरिएंट के लिए ₹43,900 है। 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी हैं। नया iPhone SE 18 मार्च से उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर इस शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे।

आईफोन एसई 2022 स्पेक्स और फीचर्स

Apple iPhone SE 2022 अपने 4.7-इंच मोटे-बेज़ल वाले रेटिना HD LCD डिस्प्ले और बैक पर स्थित एक सिंगल कैमरा के साथ iPhone 8 से मिलता-जुलता है। यह रियर कैमरा डीप फ्यूजन, फोटोग्राफिक स्टाइल, पोर्ट्रेट मोड और पोर्ट्रेट लाइटिंग के साथ 12MP का स्नैपर कैमरा लेकर लॉन्च हुआ है।

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

डिवाइस को टच आईडी के माध्यम से अनलॉक किया जा सकता है और इसमें iOS 15 है। Apple का कहना है कि डिवाइस को "आने वाले वर्षों" के लिए अपडेट मिलते रहेंगे। यह सॉफ्टवेयर इन-हाउस A15 बायोनिक चिप के ऊपर रखा गया है। यह वही प्रोसेसर है जो iPhone 13 सीरीज में आपने देखा है। यहां, स्पीड और फीड सब -6GHz 5G (2×2 MIMO) द्वारा सहायता प्राप्त हैं। बैटरी रनटाइम के लिए, Apple मंच पर "बेहतर बैटरी जीवन" नोट करता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग के लिए डिवाइस क्यूई-प्रमाणित चार्जर्स सपोर्ट मौजूद हैं। 

इसके अलावा आपको बता देते है कि iPhone 13 और iPhone 13 Pro का एक नया कलर वैरिएन्ट भी पेश कनिया गया है, जिसे आप यहाँ नीचे देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: हाल ही में OTT पर रिलीज़ हुए ये शॉ हैं सस्पेंस और थ्रिलर से भरे, नहीं देखें तो ज़रूर देखें इन्हें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo