iPhone 14 Plus को खरीदें पूरे 39000 के धाकड़ डिस्काउंट के साथ, देखें कहा मिल रही धमाका डील

Faiza Parveen द्वारा | पब्लिश किया गया 24 Mar 2023 13:15 IST
HIGHLIGHTS
  • Apple iPhone 14 Plus के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की असली कीमत Rs 89,900 है

  • लेकिन फ्लिपकार्ट इसपर 9% का फ्लैट डिस्काउंट पेश कर रहा है

  • अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके आप iPhone 14 Plus पर Rs 30,000 तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं

iPhone 14 Plus को खरीदें पूरे 39000 के धाकड़ डिस्काउंट के साथ, देखें कहा मिल रही धमाका डील
Flipkart लाया है जबरदस्त डील, Rs 89900 वाले iPhone 14 Plus को खरीदें केवल 50999 में

एप्पल द्वारा आईफोन 15 सीरीज सितंबर 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, इसी बीच आईफोन 14 प्लस जो कि 2022 में लॉन्च किया गया था, इस समय फ्लिपकार्ट पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। अगर आप एक आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज आप iPhone 14 Plus को केवल Rs 50,999 में खरीदने के लिए इन ऑफर्स का पूरी तरह फायदा उठा सकते हैं। आइए इसकी कीमत और ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। 

इसे भी देखें: 22,999 रुपये वाले Samsung Galaxy A14 5G को खरीदें केवल 2,499 रुपये में

Apple iPhone 14 Plus के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की असली कीमत Rs 89,900 है, लेकिन इस समय यह फ्लिपकार्ट पर 9% डिस्काउंट के बाद Rs 80,900 में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस पर Rs 8,901 की सीधी बचत कर सकेंगे। बता दें, कि अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, तो आपको सुरक्षित पैकेजिंग फीस के तौर पर Rs 69 अधिक देने होंगे। 

iPhone 14 Plus price cut

इसे भी देखें: Amazon Convertible Fest: भारी छूट के साथ मिल रहे हैं Samsung, LG, Whirlpool जैसे ब्रांडेड AC, देखें लिस्ट

इसी बीच, कीमत को और भी कम करने के लिए आप iPhone 14 Plus पर उपलब्ध कराए गए एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके आप iPhone 14 Plus की डिस्काउंट की कीमत पर Rs 30,000 तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। साथ ही, फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कुछ चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज पर आप Rs 3000 की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दोनों का इस्तेमाल करने के बाद फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus की कीमत Rs 50,999 तक कम हो सकती है। 

फोन पर ये बैंक ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं- SBI क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर 10% इन्टेluन्ट डिस्काउंट, Rs 5000 या इससे ऊपर के ऑर्डर्स पर Rs 1000 तक की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर Rs 4000 का इन्टे उन्ट डिस्काउंट।

इसे भी देखें: Oppo A17 पर Amazon का भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर लगाकर हो जाएगा और भी सस्ता

एप्पल द्वारा iPhone 14 Plus कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और (प्रॉडक्ट) रेड शामिल हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, iPhone 14 Plus में 6.7-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह एप्पल ए15 बायोनिक चिपसेट से लैस है और 128GB, 256GB और 512GB के तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Faiza Parveen
Faiza Parveen

Email Email Faiza Parveen

WEB TITLE

Avail the rs 39000 discount offers on iPhone 14 Plus on flipkart

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें