2GB डेली डेटा के साथ आते हैं ये धांसू Airtel, Vi और Reliance Jio के प्लान, देखें इतनी मिल रही वैलिडिटी

2GB डेली डेटा के साथ आते हैं ये धांसू Airtel, Vi और Reliance Jio के प्लान, देखें इतनी मिल रही वैलिडिटी
HIGHLIGHTS

टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) Airtel, Jio, BSNL और Vi कई तरह के प्लान (Plan) पेश करती हैं जो रोजाना 2GB डेटा देते हैं। ये 2GB डेली डेटा प्लान (Data Plan) डेली कॉलिंग (Daily Calling) और एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स के साथ भी आते हैं

उन उपयोगकर्ताओं के लिए जिनके पास वाई-फाई (Wi-Fi) या अन्य साधन हैं जो इंटरनेट (Internet) तक पहुंच प्रदान करते हैं

2GB दैनिक डेटा (Daily Data) अन्य लाभों के साथ कम या ज्यादा पर्याप्त है

टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) Airtel, Jio, BSNL और Vi कई तरह के प्लान (Plan) पेश करती हैं जो रोजाना 2GB डेटा देते हैं। ये 2GB डेली डेटा प्लान (Data Plan) डेली कॉलिंग (Daily Calling) और एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स के साथ भी आते हैं। उन उपयोगकर्ताओं के लिए जिनके पास वाई-फाई (Wi-Fi) या अन्य साधन हैं जो इंटरनेट (Internet) तक पहुंच प्रदान करते हैं, 2GB दैनिक डेटा (Daily Data) अन्य लाभों के साथ कम या ज्यादा पर्याप्त है। अभी तक, टैरिफ वृद्धि (Tariff Hike) ने प्रीपेड योजनाओं (Prepaid Plans) को प्रभावित नहीं किया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रीपेड योजनाएं (Prepaid Plans) महंगी होने की उम्मीद है। इसलिए यूजर्स को अपने हिसाब से प्लान्स का चुनाव करना चाहिए। निम्नलिखित प्लान 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों की वैधता के साथ 2GB दैनिक डेटा (2GB Daily Data) प्रदान करते हैं। best Prepaid Plans with 2GB Daily Data In India. Best 3GB prepaid data plans in india. इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

Jio vs Airtel vs Vi: 2GB डेटा वाले बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज

Airtel Rs 298 प्रीपेड प्लान: एयरटेल के इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलता है और इस प्लान की अवधि 28 दिन है। प्लान में एयरटेल XStream सब्स्क्रिप्शन, विंक म्यूज़िक सब्स्क्रिप्शन और Fastag पर Rs 150 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का एक्सेस भी मिलता है। यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप से रीचार्ज करते हैं तो Rs 50 का डिस्काउंट और 2GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इस तरह प्लान की कीमत Rs 248 हो जाती है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

Jio Rs 249 प्रीपेड प्लान: इस प्रीपेड प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ हर रोज़ 2GB डाटा मिलता है। प्लान में जियो से किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए अनलिमिटेड डोमेस्टिक कॉल मिलती है। प्लान में हर रोज़ 100 फ्री SMS और जियो ऐप्स का कोम्प्लीमेंटरी सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

Vi Rs 299 प्रीपेड प्लान: यह डबल डाटा प्रीपेड प्लान है जो वीकेंड रोलओवर डाटा बेनिफ़िट के साथ आता है। इसका मतलब है कि प्लान में 2+2 यानि कुल 4GB डाटा प्रतिदिन मिलता है और इसकी अवधि 28 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड टॉकटाइम भी मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स को Rs 125 का एश्योर्ड बोनस कैश मिलता है जिससे MPLगेम्स खेल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

Airtel Rs 448 प्रीपेड प्लान: इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और प्लान की वैधता 56 दिन है। इस प्लान में भी एयरटेल XStream सब्स्क्रिप्शन, विंक म्यूज़िक सब्स्क्रिप्शन और Fastag पर Rs 150 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का एक्सेस भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान

Reliance Jio Rs 444 प्रीपेड प्लान: इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिलती हैं और प्लान की वैधता 56 दिन है। इसके अलावा प्लान में 100 फ्री SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Rs 500 से भी कम में आने वाले BSNL, Airtel, Vi और Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान

Vi Rs 449 प्रीपेड प्लान: Vi के इस प्लान में भी डबल डाटा बेनिफ़िट मिलता है। यानि आप 56 दिन के लिए हर रोज़ 4GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। प्लान में वीकेंड रोलओवर डाटा का लाभ भी मिलता है। अतिरिक्त लाभ में वोडाफोन के ऊपर बताए गए बेनेफिट्स शामिल हैं।  इसे भी पढ़ें: Covid-19 Vaccine Certificate करना चाहते हैं डाउनलोड, WhatsApp से भी हो जायेगा ये काम

Airtel Rs 698 प्रीपेड प्लान: इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिलते हैं और साथ ही यूजर्स हर रोज़ 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं। अन्य लाभ ऊपर बताए गए प्लान की तरह ही है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का एक पे एक फ्री ऑफर, एक के पैसे में डबल डेटा का अद्भुत आनंद उठाएं

Jio Rs 599 प्रीपेड प्लान: जियो के इस प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा और 84 दिन की वैधता मिलेगी। प्लान में अनलिमिटेड डोमेस्टिक कॉल, हर रोज़ 100 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Vodafone ने यूजर्स को दी बड़े खतरे से बचने की चेतावनी, एयरटेल, जियो यूजर्स भी करें अमल

Vi Rs 699 प्रीपेड प्लान: बात करें Vi के प्लान की तो यह भी डबल डाटा बेनिफ़िट के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 4GB डाटा मिलता है और इसकी वैधता 84 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल के अलावा, हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में भी वीकेंड रोलओवर डाटा का लाभ रखा गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 इस कारण Redmi के 108MP कैमरा वाले फोन पर पड़ रहा है भारी, देखें डिटेल्स

Jio vs Airtel vs Vi: 3GB डेटा वाले बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज

रिलायंस जियो का Rs 349 के प्राइस में आने वाला प्रीपेड प्लान: अगर इस प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको जियो की ओर से 3GB डेली डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है, यह बेनिफिट आपको 28 दिनों के लिए मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको जियो के कोम्प्लेमेंट्री एप्स का एक्सेस भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड

एयरटेल का Rs 398 के प्राइस में आने वाला प्रीपेड प्लान: अगर हम एयरटेल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि आपको यह 3GB डेली डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी पर मिलता है। इस प्लान में आपको फ्री में 100 SMS भी रोजाना दिए जाते हैं। हालाँकि इस एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको एयरटेल Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन तो मिल ही रहा है, इसके अलवा आपको Wynk Music के अलावा Shaw Academy का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। हालाँकि इस प्लान में आपको एयरटेल की ओर से फ्री हेलो ट्यून्स और 150 रुपये का FASTag कैशबैक मिल रहा है। हालाँकि आपको इस प्लान में कोई भी स्ट्रीमिंग बेनिफिट नहीं मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp लाया नया फीचर: एक बार देखते ही डिलीट हो जाएंगे फोटो और विडियो, ऐसे करेगा काम

अब अगर आप उन प्लान्स के बारे में जानकारी लेना चाहते जो स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स के साथ आते हैं तो आपको नीचे रुख करना होगा, नीचे हमने कुछ प्लान्स को शामिल किया है जो स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स के साथ आते हैं, आइये जानते हैं आखिर यह कौन से प्लान्स हैं। इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर यूजर ने दी Nord 2 फटने की खबर, कंपनी ने की तफतीश तो निकला झूठ

Vi का Rs 401 में आने वाला प्रीपेड प्लान: आपको बता देते है कि Vi के इस प्रीपेड प्लान में आपको 3GB डेली डेटा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इस प्लान में 100SMS भी फ्री में मिलते हैं, इस प्लान में आपको Vi की ओर से 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। हालाँकि इस प्लान में आपको 16GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है, और एक साल का VIP सब्सक्रिप्शन भी आपको इसमें Disney+Hotstar के माध्यम से मिल रहा है। इस प्लान में आपको इतना ही नहीं मिल रहा है, बल्कि इसमें आपको अन्य कई बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं, जैसे आपको इस प्लान में हाई-स्पीड नाईटटाइम इंटरनेट भी मिल रहा है, साथ ही इस प्लान में आपको वीकेंड डेटा रोलऑवर की सुविधा भी मिल रही है। हालांकि इतना ही नहीं आपको इस प्लान में Vi मूवीज और TV का भी एक्सेस मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

Reliance Jio का Rs 401 में आने वाले प्रीपेड प्लान: अगर हम इस प्लान की चर्चा करें तो आपको इस प्लान कुल 90GB डेटा पूरे 28 दिनों के लिए मिलता है। इसका मतलब है कि आपको 3GB डेली डेटा के अलावा इस प्रीपेड जियो प्लान में 6GB अतिरिक्त डेटा भी मिल रहा है। हालाँकि इसके अलवा आपको इस जियो प्लान में अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग के साथ एक साल का VIP Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा आपको जियो एप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Airtel ग्राहक न हों परेशान, अगर यह मैसेज आपको भी मिला है तो करें इग्नोर

Vi का Rs 405 के प्राइस में आने वाला प्रीपेड प्लान: इस प्लान में भी आपको 90GB डेटा मिल रहा है, जो आपको 28 दिनों के लिए मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपको 3GB डेली डेटा के साथ ही 6GB अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। हालाँकि इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100SMS भी प्रतिदिन के हिसाब से मिलते हैं। इस प्लान में आपको एक साल के लिए Zee5 प्रीमियम का एक्सेस तो मिल ही रहा है, इसके अलावा इसमें आपको Vi Movies और TV का भी एक्सेस मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: BSNL की गजब की पहल, इन यूजर्स के लिए लेकर आया शानदार ऑफर, जानें क्या हैं BSNL के वो लकी यूजर

BSNL का Rs 997 और Rs 2,399 में आने वाला प्रीपेड प्लान: इस प्लान में आपको 3GB डेली डेटा मिल रहा है, साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100SMS भी डेली मिल रहे हैं। हालाँकि इसके अलावा आपको पहले 60 दिनों के लिए फ्री BSNL रिंगटोन भी मिल रहे हैं। हालाँकि ऐसा ही एक लम्बी अवधि का एक अन्य प्लान भी BSNL के पास है, इसकी कीमत Rs 2,399 है, इस प्लान में भी आपको 3GB डेली डेटा मिल रहा है, हालाँकि Rs 997 की कीमत में आने वाले प्लान में आपको 180 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इसके अलावा आपको Rs 2,399 वाले प्रीपेड प्लान में सालाना वैलिडिटी मिल रही है, जिसे 72 दिनों की एक्सटेंडेड वैलिडिटी के साथ 31 मई तक लाभ में लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Vi ने वाकई दे दी Jio-Airtel को परखनी, लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स

Note: रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वी यानी वोडाफोन आईडिया के अन्य प्लान्स के बारे में जानें यहाँ!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo