Valentines Day Wishes in Hindi: ‘चलो फिर इश्क में पड़ जाते हैं..’, पार्टनर को भेजें स्पेशल मैसेज, WhatsApp GIF और इमेज, देखें जबरदस्त कलेक्शन
Valentines Day Wishes in Hindi: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन कपल अपने प्यार का इजहार करते हैं और दिन को खास बनाते हैं. प्यार के इस दिन को आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करके मना सकते हैं. इसमें एक तरीका उसके लिए प्यार-भरे मैसेज और शायरी भेजना भी है.
Surveyअगर आप भी अपने पार्टनर को Valentines Day Wishes भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक Valentines Day Wishes हिंदी में बता रहे हैं. जिसको पढ़कर आपका पार्टनर भी काफी स्पेशल फील करेगा.
Valentines Day Messages
देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देखो प्यार भरा संदेश है आया।
Happy Valentines Day!
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Valentines Day!
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
Happy Valentines Day!
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
I love You!
जो राहों में कहीं
बिछड़ जाते हैं,
हम उनमें से नहीं
चल, तेरे इश्क में पड़ जाते हैं
I love You!
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
Happy Valentine Day Partner
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
हमें जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की।
तेरी आंखों में जो प्यार का समुंदर है,
वो मेरी दुनिया का सबसे बड़ा मंजर है,
रहूं तेरा, तू रहे मेरी हर एक सांस में,
तेरे बिना जीना अब बेअसर है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
वो पूछते है हमें
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताये ?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है।
Happy Valentines Day!
I love You!!
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।
Happy Valentines Day!
आप Valentines Day के मौके पर अपने पार्टनर को WhatsApp पर GIF या Stickers भी भेज सकते हैं. यहां पर नीचे कुछ Valentines Day स्पेशल WhatsApp इमेज और GIF भी दिए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने पार्टनर को विश कर सकते हैं.
Valentines Day स्पेशल WhatsApp इमेज





इन WhatsApp इमेज और मैसेज के साथ आप अपने पार्टनर को Valentines Day विश कर सकते हैं. इससे ना केवल आपका पार्टनर खुश हो जाएगा बल्कि आपलोगों के बीच प्यार भी काफी बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile