PF में जमा पैसा रखना चाहते हैं सुरक्षित, आज ही लिंक करें Aadhaar Card के साथ अपना PF UAN Number, देखें डिटेल्स

PF में जमा पैसा रखना चाहते हैं सुरक्षित, आज ही लिंक करें Aadhaar Card के साथ अपना PF UAN Number, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

अगर आप अपने PF Account में अपने जमा पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको एक काम जरूर करना होगा।

आपको बात देते है कि आपको अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) के साथ अपने PF UAN Number को लिंक करना अनिवार्य है

आज ऐसा करने की यानि Aadhaar Card के साथ PF UAN Link करने की आखिरी तारीख है

अगर आप अपने PF Account में अपने जमा पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको एक काम जरूर करना होगा। आपको बात देते है कि आपको अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) के साथ अपने PF UAN Number को लिंक करना अनिवार्य है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको की दिक्कत हो सकती हैं। हालांकि इन दिक्कत से पहले आपको बात देते है कि आज ऐसा करने की यानि Aadhaar Card के साथ PF UAN Link करने की आखिरी तारीख है। अगर आपने अभी तक अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को PF के UAN नंबर के साथ लिंक नहीं किया है तो अभी कर लें। इसका मतलब है कि इसकी आखिरी तारीख आज यानि 30 नवंबर की ही है। अब अगर आप आज रात तक इस काम को नहीं करते हैं तो हम आपको पहले ही बात चुके है कि आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio ग्राहक करेंगे ये रिचार्ज तो साल भर तक उठा सकते हैं इस OTT प्लेटफॉर्म का पूर फायदा    

क्या आप जानते है कि Aadhaar Card के साथ PF UAN Number को लिंक करना अब अनिवार्य है, जैसे आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) के साथ पैन (PAN) कार्ड (Card) को लिंक करना काफी समय से अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा ही Aadhaar Card और PF UAN Number के मामले में भी है। आपको बात देते है कि इसके पहले इसकी डेडलाइन (Deadline) 31 अगस्त 2021 की थी, हालांकि बाद में इसे बढ़ा दिया गया है, और अगर इसके पहले की बात करें तो यह डेडलाइन (Deadline) 31 मई 2021 तक की थी, लेकिन ज्यादा लोगों के इस काम को न करने के कारण इस डेडलाइन (Deadline) को दो बार आगे बढ़ाया जा चुका है, हो सकता है कि यह आज की लास्ट डेट (last Date) से भी डेडलाइन (Deadline) को आगे बढ़ा दिया जाये लेकिन आज इसकि आखिरी तारीख है, जब आप अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को पीएफ (PF) के यूएएन नंबर (UAN Number) को लिंक कर सकते हैं। इन दोनों की लिंकिंग (Linking) बेहद ही जरूरी है। अगर आप किसी भी प्रकार की मुश्किल से बचना चाहते हैं तो आपको अभी अपने Aadhaar Card के साथ अपने PF UAN Number को लिंक कर लेना चाहिए।

क्या हो सकता है अगर आपने Aadhaar Card और PF UAN Number को लिंक नहीं किया?

आज आखिरी तारीख है, यानि डेडलाइन (Deadline) खत्म हो रही है। इसका मतलब है कि आपको आज ही अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) के साथ UAN Number को लिंक करना जरूरी है। अब अगर आप किसी भी कारण से ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जो दिक्कत होगी वो आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है। आपको बात देते है कि अगर आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) आपके UAN Number से लिंक नहीं है तो आपको बात देते है कि आपकी सैलरी का हिस्सा यहाँ यानि PF Account में जमा होना बंद हो जाने वाला है। यानि जो PF Amount आप अपनी सैलरी से कटवा रहे हैं वह PF Account में जमा नहीं होगा। अब आप सोच सकते है कि आखिर आपको किस प्रकार की दिक्कत होने वाली हैं। हालांकि इसके अलावा अगर आप PF निकालना चाहते हैं तो भी आपको काफी दिक्कत आ सकती है। इसी कारण अगर आप इस मुसीबत से बचना चाहते हैं तो आपको अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) के साथ अभी इसी समय यानि तत्काल UAN Number को लिंक करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को UAN नंबर के साथ लिंक करने के आज हम आपको तीन अलग अलग तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, आपको जो भी तरीका पसंद आता है और आसान लगता है आप बड़ी आसानी से उसी का इस्तेमाल करके अपने Aadhaar card को अपने UAN नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं, ताकि आपको ऑनलाइन अपने PF को निकालने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

UMANG App का इस्तेमाल करके

  • EPFO ने UMANG मोबाइल ऐप पर EPFO Link का उपयोग करने वाले सदस्यों की सुविधा के लिए UAN-Aadhaar लिंकिंग सुविधा शुरू की थी, इस सेवा को बाजार में आये काफी समय हो गया है, आप इसके माध्यम से भी अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को UAN नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं।
  • इस एप्प में सबसे पहले अपना UAN नंबर इनपुट करें
  • यूएएन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
  • ओटीपी सत्यापन के बाद, आधार (Aadhaar) विवरण का इनपुट करें
  • आधार (Aadhaar) पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक और ओटीपी भेजा जाएगा
  • ओटीपी सत्यापन के बाद, आधार (Aadhaar) को यूएएन, जहां यूएएन और आधार (Aadhaar) के साथ जोड़ा जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

EPFO के e-KYC पोर्टल पर जाकर

  • इसके लिए सबसे पहले Https://iwu.epfindia.gov.in/eKYC/ पर जाएं
  • 'ईपीएफओ मेम्बर में आपको ‘लिंक यूएएन आधार (Aadhaar)’ पर क्लिक करना होगा
  • अपना UAN इनपुट करें
  • यूएएन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद Aadhaar details इनपुट करें
  • आधार (Aadhaar) सत्यापन विधि (बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके) का चयन करें
  • बॉयोमीट्रिक पंजीकृत बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग करके कब्जा कर लिया जाएगा
  • सत्यापन के बाद, आधार (Aadhaar) को यूएएन के साथ जोड़ा जाएगा जहां यूएएन और आधार (Aadhaar) विवरण का मिलान किया जाता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक खातों को किया बैन, बताई ये बड़ी वजह 

EPFO के e-KYC पोर्टल पर OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से

  • इसके लिए सबसे पहले Https://iwu.epfindia.gov.in/eKYC/ पर जाएं
  • 'ईपीएफओ मेम्बर में आपको ‘लिंक यूएएन आधार (Aadhaar)’ पर क्लिक करना होगा
  • अपना UAN इनपुट करें
  • यूएएन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद Aadhaar details इनपुट करें
  • इसके बाद आपको आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन मेथड पर क्लिक करना होगा, इसमें आपको मोबाइल/ईमेल आधारित OTP पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP को भेजा जाने वाला है
  • सत्यापन के बाद, आधार (Aadhaar) को यूएएन के साथ जोड़ा जाएगा जहां यूएएन और आधार (Aadhaar) विवरण का मिलान किया जाता है।
  • यहाँ इन सभी तरीकों में जैसे ही आपके दोनों ही डिटेल्स मैच हो जाते हैं तो आपका आधार (Aadhaar) और आपका UAN नंबर एक दूसरे के लिंक हो जाने वाला है। अब आपको किसी भी तरह के क्लेम के समय कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है।

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0