चंदन महतो-अमित लोढ़ा से ज्यादा तगड़ी हैं ये 4-वेब-सीरीज, पहले ही मिनट से ताबड़तोड़ एक्शन, पुलिस-गैंगस्टर की लड़ाई देख छूट जाएंगे पसीने!

चंदन महतो-अमित लोढ़ा से ज्यादा तगड़ी हैं ये 4-वेब-सीरीज, पहले ही मिनट से ताबड़तोड़ एक्शन, पुलिस-गैंगस्टर की लड़ाई देख छूट जाएंगे पसीने!

Web Series Similar To Khakee: The Bihar Chapter: Netflix पर आई Khakee: The Bihar Chapter काफी चर्चित रही थी. इस वेब-सीरीज को साल 2022 में स्ट्रीम किया गया था. IMDb पर भी इस वेब-सीरीज को 8 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इसमें आईपीएस अमित लोढ़ा और बिहार के गैंगस्टर चंदन महतो की कहानी दिखाई गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अमित लोढ़ा किस तरह चंदन महतो के साथ लड़ाई को जीतते हैं आप इस वेब-सीरीज में देख सकते हैं. इसमें चंदन महतो के गैंगस्टर बनने की कहानी भी दिखाई गई है. किस तरह डीजल चोरी कर बेचने वाला चंदन महतो गैंगस्टर बना जाता है और पॉलिटिक्स तक में अपनी धाक जमाने लगता है, वह देखने लायक है.

इसकी सफलता को देखते हुए अब इसका दूसरा सीजन Khakee: The Bengal Chapter भी आने वाला है. अगर आप भी Khakee: The Bihar Chapter जैसी वेब-सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर क्राइम-पुलिस और पॉलिटिक्स पर आधारित टॉप-4 वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

The Family Man

मनोज बाजपेयी की The Family Man को तो आप ही अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. इस वेब-सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. साल 2019 में यह वेब-सीरीज आई थी. इसको आपको Prime Video पर देख सकते हैं. इस वेब-सीरीज को IMDb पर 8.7 रेटिंग मिली है. इसमें एक खुफिया एजेंट की कहानी जिस काम के बारे में उसकी फैमली को भी नहीं पता है.

Bhaukaal

Bhaukaal भी आपको Khakee: The Bihar Chapter की याद दिला देगी. इस सीरीज को साल 2020 में रिलीज किया गया था. इसको आप फ्री में MX Player पर देख सकते हैं. इस वेब-सीरीज को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है. इसमें उत्तर प्रदेश के आईपीएस नवनीत सिकेरा की कहानी दिखाई गई जो अपने तरीके से शहर में क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश करता है.

Abhay

इस कड़ी में वेब-सीरीज Abhay का भी नाम शामिल है. इसको भी आप अपनी वॉच लिस्ट में जूरर शामिल कर लें. इस सीरीज को सबसे पहले साल 2019 में रिलीज किया गया था. अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं. इस सीरीज को IMDb पर 8 रेटिंग मिली है. इसमें एक पुलिस अफसर की कहानी है जो क्रिमिनल की तरह सोचता है और केस सॉल्व करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. इसको आप ZEE5 पर देख सकते हैं.

Rangbaaz

अपनी वॉच लिस्ट में Rangbaaz को जरूर शामिल कर लीजिए. यह वेब-सीरीज भी सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें 90 के दशक की कहानी दिखाई गई है. कहानी यूपी के गोरखपुर के गैंगस्टर पर आधारित है जो पावर के चक्कर में इतना मदहोश हो जाता है कि राज्य के मुख्यमंत्री को मारने की ही सुपारी ले लेता है.

यह भी पढ़ें: आ गई खुशखबरी.. Aashram Season 3 Part 2 की रिलीज टाइमलाइन लीक! जानें कब दिखेगा बॉबी देओल का स्वैग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo