इंडिया में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला सस्ता Realme फोन, Realme C35

Updated on 07-Mar-2022
HIGHLIGHTS

Realme ने भारत में Realme C35 नाम से एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है

यह डिवाइस पहले ही दूसरे कई बाजारों में पेश किया जा चुका था

भारतीय मॉडल में यूनिसोक टाइगर T616 SoC, 5000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

Realme ने भारत में Realme C35 नाम से एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस पहले ही दूसरे कई बाजारों में पेश किया जा चुका था। हालांकि अब इसे इंडिया में भी लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि भारतीय मॉडल में यूनिसोक टाइगर T616 SoC, 5000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए अब फोन के अन्य डिटेल्स को देख लेते हैं, आइए जानते है कि आखिर भारत में फोन की क्या कीमत है और यह कहाँ उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: POCO M4 Pro के साथ दे रही है कंपनी कमाल का ऑफर, फ्री मिलेगा यूट्यूब का यह लाभ

Realme C35 का प्राइस और सेल डिटेल्स

Realme C35 को आप ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में ले सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर इस फोन की क्या कीमत और यह आपको कहाँ मिलने वाला है। Realme C35 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल को आप मात्र 11,999 रुपये में ले सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आपको इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज कितने में मिलने वाला है। इस मॉडल को आप मात्र 12,999 रुपये की कीमत में सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: हाल ही में OTT पर रिलीज़ हुए ये शॉ हैं सस्पेंस और थ्रिलर से भरे, नहीं देखें तो ज़रूर देखें इन्हें

Realme C35 के स्पेक्स और फीचर

Realme C35 FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में आपको एक वी-कट नॉच मिल रहा है, जहां आपको इसका 8MP का सेल्फी स्नैपर नजर आने वाला है। हालांकि फोन के बैक पर आपको 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ टैग किया गया 50MP का प्राइमेरी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

आप अपने चेहरे का उपयोग करके या साइड-माउंटेड रीडर पर फ़िंगरप्रिंट को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको Android पर आधारित Realme UI मिल रहा है। फोन में एक Unisoc Tiger T616 SoC मिल रहा है, इतना ही नहीं, फोन में आपको LPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है। यह बैटरी 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

यह भी पढ़ें: Amazon पर ऐसे मिल रहा है iQOO Z3 5G पर Rs 6000 तक का डिस्काउंट

फोन के अन्य फीचर्स में 3.5 मिमी जैक, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-सी 2.0, जीपीएस, dedicated माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और डुअल 4G VoLTE भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए Rs 500 से कम में सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :