Moto G62 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट: देखें बेस्ट ऑफर

Moto G62 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट: देखें बेस्ट ऑफर
HIGHLIGHTS

Moto G62 5G पर मिल रहा है खास डिस्काउंट

Flipkart पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

5G फोंस की लिस्ट में एक सस्ता फोन बन गया है Moto G62 5G

यदि आप एक स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि कई मिड-रेंज डिवाइसेज अब किफायती कीमत में उपलब्ध हैं। कुछ समय पहले Motorola ने Moto G73 5G की कीमत कम की थी और अब कंपनी ने अपने Moto G62 5G स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। डिवाइस को कंपनी ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। मिड-रेंज फोन होने के बावजूद कंपनी ने अब इसे और किफायती बना दिया है।

Motorola की आधिकारिक वेबसाइट से पता चलता है कि फोन अब 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा जबकि फ्लिपकार्ट ने फोन पर और भी कुछ डील्स पेश की हैं जिसके बाद यह और भी सस्ता हो गया है। 

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Flipkart deals on Moto G62 5G 

Moto G62 दो मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट व 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और 8GB वेरिएंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 

Flipkart बेस वेरिएंट को 15,999 रुपये में सेल कर रहा है। ई-कॉमरप्लेटफॉर्म एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर भी पेश कर रहा है। अगर आप अपने पउरने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 15,450 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

  • ICICI Bank Credit Card EMI पर इसे खरीदने पर 10% छूट (750 रुपये तक) मिल रही है। 
  • American Express Credit Card EMI पेमेंट पर 10% (1000 रुपये तक) छूट मिल रही है। 
  • Paytm Wallet पर 100 रुपये का फ्लैट इन्स्टेन्ट कैशबैक मिल रहा है।
  • Flipkart Axis Bank Card पर 5% कैशबैक मिल रहा है। 

moto g62

Moto G62 Specifications

Moto G62 5G में 6.55-इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD + रिज़ॉल्यूशन पर काम करती है और स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड है, जिसका मतलब यह है कि डिवाइस को धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है। लेकिन यह Moto G62 वाटरप्रूफ नहीं है। लेकिन यह पानी के छींटों से बच सकता है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो एक मिड-रेंज चिप है। Moto G62 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS के साथ आता है। खतरों से बचाने के लिए यह डिवाइस हैंडसेट थिंकशील्ड सिक्योरिटी के साथ आता है। कंपनी एक एंड्रॉइड ओएस और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है। इसका मतलब है कि Moto G62 को केवल Android 13 मिलेगा।

फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ आता है, जो एक डेप्थ सेंसर के रूप में काम करता है। क्लोज-अप शॉट्स के लिए मैक्रो सेंसर भी है। हालाँकि, आपको 2-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ अच्छी तस्वीरें नहीं मिलेंगी। लेकिन सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo