iPhone 16 पर मिल रहा 16 हजार का डिस्काउंट, Valentines Sale में मिल रहा खरीदने का मौका, अभी चेक करें ये डील
iPhone 16 पर मिल रहा 16000 हजार का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Flipkart की Valentines Sale में आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
Flipkart इस समय iPhone 16 को सस्ते में सेल कर रहा है।
अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है। Flipkart के Valentine’s Sale में iPhone 16 पर 16,000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है, जिससे यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन डील बन जाती है जो इस समय फोन अपग्रेड करना चाहते हैं या अपने Valentines को एक गिफ्ट देना चाहते हैं। यह ऑफर iPhone 16 की कीमत को काफी कम कर देता है, जिससे नया iPhone अधिक सस्ता और किफायती हो जाता है।
Valentine’s Day के आसपास यह सेल एक बेहतरीन अवसर है, जहां आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीद सकते हैं। चाहे आप इसे किसी खास को गिफ्ट कर रहे हों या अपने लिए खरीद रहे हों, इस डिस्काउंट के साथ यह डील सबसे बेहतरीन डील में से एक बन जाती है। आइए इस डील को करीब से देखते हैं।
iPhone 16 पर Flipkart की तगड़ी डील
iPhone 16 को भारत में 79,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब आप इसे बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। फिलहाल, यह स्मार्टफोन Flipkart पर 69,999 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा, Flipkart 1,000 रुपये का कूपन भी दे रहा है, जिससे कीमत 68,999 रुपये हो जाती है।
अब, बात करते हैं बैंक ऑफर्स के माध्यम से अतिरिक्त बचत की तो आप ऐसा करके अधिक बचत कर सकते हैं। आप Federal Bank क्रेडिट/डेबिट कार्ड, Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड, या HSBC Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप EMI लेनदेन से फोन खरीदना चाहते हैं तो Federal Bank और Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए डिस्काउंट समान रहने वाला है, जबकि HSBC Bank क्रेडिट कार्ड यूज़र्स 5,500 रुपये का ऑफ़ हासिल कर सकते हैं, जिससे फोन की कीमत घटकर और भी ज्यादा कम हो जाती है।
iPhone 16 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Apple iPhone 16 में 6.1-इंच का OLED पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। iPhone 16 में 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और सेरामिक शील्ड ग्लास कोटिंग दी गई है। यह HDR डिस्प्ले और True Tone को भी सपोर्ट करता है।
iPhone 16 में 3nm A18 Bionic चिपसेट है और यह Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस की प्ले बैक टाइम 22 घंटे तक बताई जा रही है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह हैंडसेट IP68 सर्टिफाइड है। फोटोग्राफी के लिए, iPhone 16 में 48MP फ्यूजन सेंसर है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम और 12MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile