iPhone 12 को बेहद ही सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका, आज खत्म हो रही है धमाका सेल

iPhone 12 को बेहद ही सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका, आज खत्म हो रही है धमाका सेल
HIGHLIGHTS

Flipkart की चल रही सेल में Apple iPhone और iPhone 12 Mini आकर्षक डिस्काउंट कीमतों पर उपलब्ध हैं

आईफोन 12 64 जीबी की कीमत 52,999 रुपये है

iPhone 12 Mini 64GB को 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है

अगर आप कुछ महीने पहले दिवाली त्योहारी सीजन की सेल (Sale) में iPhone 12 पर मिल रही बेस्ट डील्स और ऑफर्स से वंचित रह गए थे तो आज आपके पास इसे लेने का एक और मौका है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) सेल (Sale) के दौरान आईफोन (iPhone) 12 और आईफोन (iPhone) 12 मिनी (Mini) दोनों आकर्षक छूट पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio के इन दो प्लांस के बीच कड़ी जंग, Jio-Airtel ने ये सेवा कर दी है बिल्कुल Free 

iPhone 12 64GB 52,999 रुपये जो असल में (65,999 रुपये की कीमत में मिलता है) की कीमत पर सेल (Sale) के लिए उपलब्ध है। और iPhone 12 मिनी (Mini) 41,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा, उपयोगकर्ता प्रभावी मूल्य को और कम करने के लिए आकर्षक एक्सचेंज ऑफ़र और कार्ड (Card) छूट का लाभ उठा सकते हैं!

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

फ्लिपकार्ट (Flipkart) इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) सेल (Sale) 2022: कार्ड (Card) ऑफर (Offer)

फ्लिपकार्ट (Flipkart) इलेक्ट्रॉनिक सेल (Sale) 2022 31 जनवरी यानि आज ही खत्म हो रही है, आज इस Flipkart Sale का आखिरी दिन है। सेल (Sale) में, फ्लिपकार्ट (Flipkart) लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और एक्सेसरीज के साथ-साथ कुछ आकर्षक एक्सचेंज डील्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। उपभोक्ता सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Card) का उपयोग करके अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट (1000 रुपये तक) का लाभ उठा सकते हैं, और सिटी बैंक कार्ड (Card) ईएमआई लेनदेन पर अतिरिक्त 500 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

आईफोन (iPhone) 12, आईफोन (iPhone) 12 मिनी (Mini) के स्पेक्स 

आईफोन (iPhone) 12 और आईफोन (iPhone) 12 मिनी (Mini) दोनों में ही Apple ए14 बायोनिक प्रोसेसर है। इसके अलावा, दोनों फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले Apple के सिरेमिक शील्ड ग्लास द्वारा सुरक्षित है। आईफोन (iPhone) 12 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि आईफोन (iPhone) 12 मिनी (Mini) में 5.4 इंच का डिस्प्ले है। दोनों फोन के साथ चार्जर नहीं मिलेगा। इसी के साथ दोनों फोन की सेल हो रही है। दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo