लाखों में मिलने वाला iPhone केवल बन जाता है कुछ हजारों में, लागत जानकार चौंक जाएंगे आप

लाखों में मिलने वाला iPhone केवल बन जाता है कुछ हजारों में, लागत जानकार चौंक जाएंगे आप
HIGHLIGHTS

जानें कितनी कीमत में बन कर तैयार होता है आईफोन (iPhone)

भारत में लाखों रूपये में बिकता है आईफोन

आईफोन (iPhone) को बनाने में काफी कम खर्च आता है

आईफोन (iPhone) को स्मार्टफोन की दुनिया का बादशाह माना जाता है। हर कोई एक बार तो ज़रूर आईफोन (iPhone) खरीदना चाहता है लेकिन कीमत ज़्यादा होने की वजह से आईफोन (iPhone) को खरीदना मुमकिन नहीं हो पता है। आपको बता दें कि भारत में आते-आते आईफोन (iPhone) पर टैक्स और प्रॉफ़िट व कई अन्य कॉस्ट लगती हैं जिसकी वजह से आईफोन (iPhone) काफी महंगा बिकता है। आईफोन (iPhone) को बनाने में काफी कम खर्च आता है। वहीं अगर आईफोन (iPhone) को एक्सपोर्ट या असेंबल किया जाता है तो इसकी लागत कम हो जाती है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर आईफोन (iPhone) को बनने में कितनी लागत आती है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 10S इस नए धांसू कलर में जल्द भारत में होगा लॉन्च, ट्विटर अकाउंट से कंपनी ने किया ये खुलासा

iPhone 12

इंडिया में iPhone 12 की शुरूआती कीमत Rs 79,900 है, यह किस इस मोबाइल फोन के 64GB मॉडल की है, हालाँकि iPhone 12 के 128GB मॉडल को इंडिया में कहीं ज्यादा यानी Rs 84,900 की कीमत में सेल किया जा रहा है। हालाँकि एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 12 के 2020 के मॉडल को बनने मात्र Rs 30,300 ही खर्च होते है। इसका मतलब है इसकी असल कीमत से कहीं ज्यादा कीमत में इंडिया में iPhone 12 को सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: आपके फोन की बैटरी खत्म करने में सबसे बड़ा काम करते हैं ये ऐप्स

आपको बता देते हैं कि काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 12 के 128GB मॉडल की कीमत iPhone 11 से लगभग 21 फीसदी ज्यादा है। आपको बता देते है कि इस रिपोर्ट में वह बिल भी साझा किया गया है, जिसमें iPhone 12 पर लगने वाले मटेरियल का कॉस्ट सामने आता है। आपको बता देते है कि इस बिल में 128GB iPhone 12 कर कितना पैसा इसके निर्माण में खर्च हुआ है उसकी जानकारी मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Jio VS Airtel VS Vi VS BSNL 100 रुपये में कौन सी कंपनी क्या कर रही ऑफर

iPhone 12

अभी हाल ही में iPhone 12 सीरीज को दुनियाभर में पेश किया गया है, आपको बता देते है कि iPhone 12 सीरीज को अभी बीते अक्टूबर 2020 में ही लॉन्च किया गया था, हालाँकि अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2020 में iPhone 12 को बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा रहा है। अगर हम काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते है कि इसके अनुसार iPhone 12 अपने निर्धारित समय से लेट लॉन्च होने के बाद भी यानी अक्टूबर 2020 में लौंच होने के बाद भी दुनिया का बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन मॉडल है। इसे भी पढ़ें: Google Chrome के ये फीचर्स बदल देंगे आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग का तरीका, जानें कैसे करते हैं काम

इसके अलावा इस लिस्ट में iPhone 12 Pro को दूसरे स्थान पर रखा गया है, इस स्मार्टफोन को अक्टूबर में ही iPhone 12 के साथ लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि iPhone 12 के टॉप पर होने के साथ ही iPhone 12 pro को बेस्ट सेलिंग 5G मोबाइल फोन के तौर पर दूसरे स्थान पर रखा गया है। इन दोनों ही फोंस की बात करें तो आपको बता देते है कि रिपोर्ट के अनुसार iPhone 12 और iPhone 12 Pro मोबाइल फोंस ने अक्टूबर महीने में हुई टोटल 5G स्मार्टफोंस की सेल का एक चौथाई हिस्सा अपने नाम किया है। इसे भी पढ़ें: Amazon ने किया मोबाइल सेविंग डेज़ का आगाज, स्मार्टफोंस पर Rs 4000 तक का डिस्काउंट और ढेरों ऑफर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo