Flipkart Dhamaka Offer: अगर पसंद न आया तो 15 दिन इस्तेमाल करके भी वापिस कर सकते हैं ये Phone

Flipkart Dhamaka Offer: अगर पसंद न आया तो 15 दिन इस्तेमाल करके भी वापिस कर सकते हैं ये Phone
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अभी हाल ही में 'लव इट या रिटर्न इट' प्रोग्राम (Flipkart Love it or return Program) की घोषणा की थी

Flipkart Love it or return it Program प्रीमियम (Premium) स्मार्टफोन (Smartphone) की खरीदारी का एक नया तरीका है

आप अपना नया हाई-एंड (high-end) स्मार्टफोन (Smartphone) फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदते हैं, तो आप डिवाइस को 15 दिनों के भीतर वापस कर पाएंगे और पूरी पेमेंट आपको वापिस मिलने वाली है

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अभी हाल ही में 'लव इट या रिटर्न इट' प्रोग्राम (Flipkart Love it or return Program) की घोषणा की थी, जो प्रीमियम (Premium) स्मार्टफोन (Smartphone) की खरीदारी का एक नया तरीका है। जब आप अपना नया हाई-एंड (high-end) स्मार्टफोन (Smartphone) फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदते हैं, तो आप डिवाइस को 15 दिनों के भीतर वापस कर पाएंगे और पूरी पेमेंट आपको वापिस मिलने वाली है। पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में, फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने सैमसंग (Samsung) के साथ करार किया है, और गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3) दोनों कार्यक्रम (Program) के हिस्से के रूप में गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Galaxy Z Fold 3) (E-Commerce) वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आइए जानते है कि आखिर यह Flipkart Program कैसे काम करता है। 

यह भी पढ़ें: Airtel के इन दो प्लांस में कांटे की टक्कर, केवल 1 रुपये के अंतर में अनलिमिटेड ऑफरिंग, देखें डीटेल

Flipkart Love it or Return Program कैसे करता है काम

जब आप एक महंगा स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते हैं, तो आपको आश्वासन की आवश्यकता होती है कि अगर आपको डिवाइस पसंद नहीं आया तो आप रिटेलर तक पहुंच सकते हैं और अपने इस डिवाइस को वापस कर सकते हैं – इस ऑफर के तहत आपसे कोई भी सवाल या जवाब नहीं किया जाने वाला है। 'लव इट या रिटर्न इट' (Flipkart Love it or return it) कार्यक्रम (Program) बिल्कुल वैसा ही है जैसा यह लगता है। अगर आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक हाई-एंड (high-end) फोन का ऑर्डर देते हैं, तो आपको यह तय करने के लिए 15 दिनों का समय मिलता है कि आप उस स्मार्टफोन (Smartphone) को अपने पास रखना चाहते हैं या नहीं। यदि आप स्मार्टफोन (Smartphone) से असंतुष्ट हैं, या आपको यह फोन किसी भी कारण से पसंद नहीं आया है तो आप डिवाइस को फ्लिपकार्ट (Flipkart) को वापस कर सकते हैं, भले ही फोन काम करने की स्थिति में हो। क्वालिटी चेक के बाद, उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन (Smartphone) प्राइस पूरा पूरा वैसे ही वापिस दे दिया जाएगा। हालांकि यह अमाउन्ट आपको अपने अकाउंट में मिलने वाला है। कार्यक्रम (Program) पहले से ही बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और वडोदरा में लाइव है। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऐप को चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स एक बार कर लें ये रिचार्ज तो 2 साल के लिए हो जाएंगे फ्री, Airtel और Vi को लगा तगड़ा झटका

क्या Samsung Phones तक ही सीमित है यह प्रोग्राम

हां, अभी तक कुछ ऐसा ही यानि यह कार्यक्रम (Program) अभी के लिए मात्र सैमसंग (Samsung) फोन्स तक ही सीमित है। सैमसंग (Samsung) फ्लिपकार्ट (Flipkart) के "लव इट ऑर रिटर्न इट" प्रोग्राम के साथ साझेदारी करने वाला एकमात्र स्मार्टफोन (Smartphone) ब्रांड है। फोल्डिंग स्क्रीन के साथ इसके दो नए फोन, जिसमें गैलेक्सी गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3) शामिल है, जिसकी कीमत 84,999 रुपये है, कार्यक्रम (Program) का हिस्सा है। गैलेक्सी गैलेक्सी जेड फ्लिप 3  (Galaxy Z Flip 3)एक छोटा पॉकेटेबल फोन है जो अंदर से 6.7 इंच की स्क्रीन को के साथ आता है, जबकि फोल्ड 3 एक अल्ट्रा-प्रीमियम (Premium) फोन है जिसमें लगभग टैबलेट के आकार की 7.6 इंच की स्क्रीन है। सैमसंग (Samsung) के गैलेक्सी एस सीरीज के फोन कार्यक्रम (Program) का हिस्सा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर

Flipkart क्यूँ लाया है ऐसा प्लान? 

फ्लिपकार्ट (Flipkart) के ‘लव इट ऑर रिटर्न इट (Flipkart Love it or return it)' प्रोग्राम के पीछे उन उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाना है जो ऑनलाइन प्रीमियम (Premium) स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदना चाहते हैं। बहुत सारे उपभोक्ता, यहां तक कि आज भी, उच्च-स्तरीय फोन की खरीदारी के लिए एक भौतिक खुदरा विक्रेता को पसंद करते हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart) उस सोच को बदलना चाहता है और 'लव इट या रिटर्न इट' प्रोग्राम गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Galaxy Z Fold 3) (E-Commerce) प्लेयर को हाई-एंड (high-end) स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन खरीदारी को आसान बनाने में मदद करेगा। फ्लिपकार्ट (Flipkart) के इस कार्यक्रम (Program) के साथ आने का एक और कारण भारत में प्रीमियम (Premium) फोन का बढ़ता आकार है, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन (Smartphone) बाजार है। भले ही अल्ट्रा-हाई-एंड (high-end) स्मार्टफोन्स का समग्र मोबाइल फोन बाजार में बहुत कम हिस्सा है, लेकिन प्रीमियम (Premium) सेगमेंट उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट को उम्मीद है कि ऐप्पल, सैमसंग (Samsung), वनप्लस और वीवो अल्ट्रा-प्रीमियम (Premium) स्मार्टफोन (Smartphone) सेगमेंट को आगे बढ़ाएंगे, जिसके 2021 में सालाना आधार पर 60 फीसदी से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Vi की तगड़ी चाल से मुश्किल में पड़ गए Airtel-Jio, देखें Vi ने का किया है धमाका

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo