Flipkart BBD Sale में बेहद ही सस्ते में मिल रहे Vivo के ये वाले फोन, गजब के ऑफर और बेहतरीन स्पेक्स से लैस हैं सभी फोन
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका है, और इस बार Vivo अपने नए T4 सीरीज स्मार्टफोन लाइनअप पर जबरदस्त ऑफर्स लेकर आया है। इस सीरीज में Vivo T4 Lite, T4X, T4R, T4 5G, T4 Pro और T4 Ultra जैसे पावरफुल स्मार्टफोन शामिल हैं।
Surveyयह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन Flipkart Plus और BLACK मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस आज यानी 22 सितम्बर से ही शुरू हो चुकी है। वहीं, Vivo ने T4 Lite और T4R मॉडलों की एक्सक्लूसिव अर्ली सेल 19 सितंबर को ही शुरू कर दी थी, जिससे यूजर्स इन डिवाइसेस को मेन सेल से पहले खरीद सकते हैं।
इस बार Vivo ने डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI स्कीम्स को भी शामिल किया है, ताकि यूजर्स को और भी ज्यादा बचत का मौका मिल सके। खास बात यह है कि Vivo T4X का Glacial Teal कलर वेरिएंट इस सेल में पहली बार उपलब्ध होगा।
बैंक ऑफर के साथ सस्ते में मिलेंगे ये फोन
अगर आप Axis Bank, ICICI Bank या HDFC Bank के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, चुनिंदा वेरिएंट्स पर 9 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
Vivo T4 Series डिस्काउंटेड प्राइस लिस्ट
सेल के दौरान Vivo T4 सीरीज स्मार्टफोन की कीमतें काफी कम कर दी गई हैं। यहां पूरी लिस्ट देखें:
Vivo T4 Lite
4GB + 128GB: 8,999 रुपये
6GB + 128GB: 9,999 रुपये
8GB + 256GB: 11,999 रुपये
Vivo T4X
6GB + 128GB: 12,249 रुपये
8GB + 128GB: 13,249 रुपये
8GB + 256GB: 15,249 रुपये
Vivo T4R
8GB + 128GB: 17,499 रुपये
8GB + 256GB: 19,499 रुपये
12GB + 256GB: 21,499 रुपये
Vivo T4 5G
8GB + 128GB: 18,999 रुपये
8GB + 256GB: 20,999 रुपये
12GB + 256GB: 22,999 रुपये
Vivo T4 Pro
8GB + 128GB: 25,499 रुपये
8GB + 256GB: 26,999 रुपये
12GB + 256GB: 28,999 रुपये
Vivo T4 Ultra
8GB + 256GB: 33,999 रुपये
12GB + 256GB: 35,999 रुपये
12GB + 512GB: 37,999 रुपये
Vivo T4 Series के खास फीचर्स
Vivo T4 सीरीज के स्मार्टफोन कई एडवांस फीचर्स और पावरफुल हार्डवेयर के साथ आते हैं:
Vivo T4 Lite – 6000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 50MP AI कैमरा।
Vivo T4X – 6500mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट।
Vivo T4R – क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, IP68/IP69 रेटिंग और 50MP Sony IMX882 कैमरा।
Vivo T4 5G – 7300mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
Vivo T4 Pro – 50MP OIS कैमरा, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले।
Vivo T4 Ultra – Sony IMX921 सेंसर के साथ 100x Hyperzoom और Dimensity 9300+ प्रोसेसर।
कैसे खरीदें Vivo T4 सीरीज के स्मार्टफोन
- Flipkart App या Website पर जाएं।
- सर्च बार में “Vivo T4 Series” टाइप करें।
- अपनी पसंद का मॉडल और स्टोरेज वेरिएंट चुनें।
- ऑफर्स के लिए Axis, ICICI, HDFC Bank कार्ड का इस्तेमाल करें।
- नो-कॉस्ट EMI या फुल पेमेंट ऑप्शन से खरीदारी पूरी करें।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile