अगर गलत Bank Account में Transfer हो गया है पैसा तो हड़बड़ाने से पहले जान लें ये बात

अगर गलत Bank Account में Transfer हो गया है पैसा तो हड़बड़ाने से पहले जान लें ये बात
HIGHLIGHTS

ज्यादातर अपनी बैंकिंग (Banking) गतिविधियों का संचालन आजकल सभी लोग ऑनलाइन (online) करते हैं

ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑनलाइन (online) बैंकिंग (Banking) एक आसान तरीका है और इसे स्मार्टफोन या लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए कहीं से भी किया जा सकता है

हालांकि, किसी बैंक (Bank) खाते (Account) से ऑनलाइन (online) दूसरे खाते (Account) में पैसे ट्रांसफर (Transfer) करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है

ज्यादातर अपनी बैंकिंग (Banking) गतिविधियों का संचालन आजकल सभी लोग ऑनलाइन (online) करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑनलाइन (online) बैंकिंग (Banking) एक आसान तरीका है और इसे स्मार्टफोन या लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए कहीं से भी किया जा सकता है। हालांकि, किसी बैंक (Bank) खाते (Account) से ऑनलाइन (online) दूसरे खाते (Account) में पैसे ट्रांसफर (Transfer) करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। क्योंकि अमाउंट (Amount) ट्रांसफर (Transfer) के दौरान हम जो छोटी सी गलती करते हैं, उससे बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, अगर राशि ट्रांसफर (Transfer) के दौरान कुछ गलत हो जाता है, तो गलती के बारे में बैंक (Bank) से सलाह ली जाएगी और वह इसे ठीक कर सकेगा।

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

विशेष रूप से खाता संख्या दर्ज करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही IFSC कोड आपके ट्रांजैक्शन को प्रभावित करता है। तो, क्या होगा यदि आपका पैसा गलती से गलत खाते (Account) में जमा हो गया है? आइए आज जानते हैं।

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

  • पहले सीधे अपने बैंक (Bank) जाएं
  • ब्रांच मैनेजर को अपना विवरण (डिटेल्स/Details) प्रदान करें
  • बैंक (Bank) ब्रांच मैनेजर आपकी मदद कर सकता है
  • साथ ही, उस बैंक (Bank) में जाएं जहां आपने पैसे भेजे थे और वहां के मैनेजर को भी अपना विवरण (डिटेल्स/Details) सौंपें
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विवरण (डिटेल्स/Details) जानने के लिए हर दिन अपने बैंक (Bank) ग्राहक सेवा से संपर्क करें

यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

इस तरह गलत खाते (Account) में जमा होने पर पैसा वापस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस

हमें आशा है कि अगर आप किसी भी कारण से किसी गलत बैंक (Bank) अकाउंट में अपना पैसा डिपाज़ट (Deposit) कर भी देते हैं तो आपको वह इन कदमों को उठाने से वापिस मिल सकता है। घबराएं नहीं बल्कि अपनी सूझ बूझ से काम लें और इन टिप्स को ऐसा होने पर जरूर अपनाएँ।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo