Reliance Jio भारत की सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम/Telecom कंपनियों में से एक है। यूजर्स के लिए यह टेलीकॉम/Telecom एजेंसी अलग-अलग कैटेगरी और अलग-अलग कीमतों के प्रीपेड/Prepaid और पोस्टपेड प्लान/Plan ऑफर करती है। अगर आप साल भर इंटरनेट और अनलिमिटेड/Unlimited कॉल के अलावा लंबी वैलिडिटी/Validity वाला प्लान/Plan ढूंढ रहे हैं, तो Jio 2397 रुपये और 2399 रुपये के प्रीपेड/Prepaid प्लान/Plan पेश करता है। इन दोनों प्लान्स/Plans में सिर्फ 2 रुपये का अंतर है, और आप एक प्लान/Plan में मात्र 2 रुपये ज्यादा खर्च करके आप एक्स्ट्रा डेटा पा सकते हैं। हालांकि इस प्लान/Plan में की ऑफर्स भी होंगे। इन दोनों प्लान्स/Plans की वैलिडिटी/Validity 365 दिनों की है। आइए जानते है कि आखिर आपको 2 रुपये ज्यादा देकर क्या अतिरिक्त लाभ मिलते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार
अगर आप 2397 रुपये में से सिर्फ 2 रुपये खर्च करते हैं तो आपको इस प्लान/Plan में दोगुनी डाटा की सुविधा मिलेगी। आइए देखते हैं जियो/Jio 2399 के प्रीपेड/Prepaid प्लान/Plan में यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलेंगे-
यह भी पढ़ें: Vi की तगड़ी चाल से मुश्किल में पड़ गए Airtel-Jio, देखें Vi ने का किया है धमाका
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!