4 महीने के लिए FREE चाहिए Internet, तो अभी खरीद लें इस कंपनी का ये बेहद सस्ता प्लान

4 महीने के लिए FREE चाहिए Internet, तो अभी खरीद लें इस कंपनी का ये बेहद सस्ता प्लान
HIGHLIGHTS

BSNL अपने ब्रॉड्बैन्ड ग्राहकों को चार महीनों के लिए फ्री में इंटरनेट सेवा/Service मुहैया कर रहा है।

बीएसएनएल/BSNL कथित तौर पर उन लोगों को चार महीने तक मुफ्त/Free ब्रॉडबैंड/Broadband सेवा/Service दे रहा है जो कंपनी की लैंडलाइन, भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (डीएसएल/DSL) का उपयोग कर रहे हैं।

बीएसएनएल/BSNL के पास उन लोगों के लिए भी मुफ्त/Free ब्रॉडबैंड/Broadband सेवा/Service की पेशकश है जो 24 महीने के लिए अड्वान्स रेंट दे सकते हैं।

बीएसएनएल/BSNL कथित तौर पर उन लोगों को चार महीने तक मुफ्त/Free ब्रॉडबैंड/Broadband सेवा/Service दे रहा है जो कंपनी की लैंडलाइन, भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (डीएसएल/DSL) का उपयोग कर रहे हैं। यही ऑफर/Offer ब्रॉडबैंड/Broadband ओवर वाई-फाई (बीबीओवाईफाई/BBoWiFi) ग्राहकों के लिए भी मान्य है। 

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

टेलीकॉमटॉक ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह ऑफर/Offer पूरे भारत में उपलब्ध है, लेकिन इस ऑफर/Offer में भी एक कैच है। ग्राहक इस मुफ्त/Free ब्रॉडबैंड/Broadband सेवा/Service का लाभ तभी उठा पाएंगे, जब वे 36 महीने का रेंट एक बार में चुका देंगे। सूत्रों के अनुसार, ग्राहकों को 36 महीने के शुल्क पर कुल 40 महीनों के लिए मुफ्त/Free सेवा/Service मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

कैसे फ्री में चार महीने के लिए मिलेगा BSNL internet

बीएसएनएल/BSNL के पास उन लोगों के लिए भी मुफ्त/Free ब्रॉडबैंड/Broadband सेवा/Service की पेशकश है जो 24 महीने के लिए अड्वान्स रेंट दे सकते हैं। यदि कोई ग्राहक 12 महीने के अड्वान्स रेंट का भुगतान करने का विकल्प चुनता है, तो सेवा/Service केवल एक महीने के लिए ही मुफ्त/Free मिलने वाली है। बीएसएनएल/BSNL की साइट के अनुसार, ग्राहक टोल-फ्री नंबर 1800003451500 पर कॉल करके मुफ्त/Free ब्रॉडबैंड/Broadband ऑफर/Offer का लाभ उठा सकते हैं। कोई भी कंपनी के नजदीकी ग्राहक सेवा/Service केंद्र पर जाकर भी इस सेवा/Service का लाभ उठा सकता है। 

यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

BSNL की यह सेवा/Service अब पूरे देश में उपलब्ध 

गौरतलब है कि यह ऑफर/Offer पहले केवल महाराष्ट्र में रहने वालों के लिए ही उपलब्ध था, और ऐसा लगता है कि अब यह पूरे देश में उपलब्ध है। इसके अलावा, सूत्रों ने यह भी बताया कि बीएसएनएल/BSNL ने अपने सभी सर्किलों में समान टैरिफ की पेशकश करने के लिए अपने भारत फाइबर प्लांस को अलग से नियमित किया है, लेकिन इसमें अंडमान और निकोबार शामिल नहीं है। भारत फाइबर में फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच/FTTH) ब्रॉडबैंड/Broadband सेवा/Service है, यहाँ आपको बता देते हैं कि इन प्लांस की कीमत 449 रुपये से शुरू होती है। 

यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo