सच या झूठ? SonyLIV की ये नई क्राइम थ्रिलर उलझा कर रख देगी दिलों-दिमाग, IMDb पर मिली है फाड़ू रेटिंग

सच या झूठ? SonyLIV की ये नई क्राइम थ्रिलर उलझा कर रख देगी दिलों-दिमाग, IMDb पर मिली है फाड़ू रेटिंग

लेखक-निर्देशक पुष्कर महाबल इन दिनों अपनी डेब्यू सीरीज़ Black, White & Gray: Kills पर मिल तारीफों के बीच काफी उत्साहित हैं। यह सीरीज़ SonyLIV पर स्ट्रीम हो रही है और इसके ट्रैजिक और थ्रिलर कंटेंट को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है। महाबल ने जो तरीका अपनाया है, वह क्राइम थ्रिलर के जॉनर को एक नया मोड़ देता है। यह सीरीज़ एक डॉक्युमेंट्री और काल्पनिक पुनः अभिनय का मिश्रण है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

महाबल कहते हैं, “यह बहुत रोमांचक है। मुझे यकीन था कि हमें नेगेटिव रिव्यू नहीं मिलेंगे क्योंकि हम जानते थे कि शो बुरा नहीं है। लेकिन यह देखकर हैरान हूं कि लोग हर एक छोटी-बड़ी डिटेल्स को बारीकी से देख रहे हैं।”

क्या है Black, White & Gray: Love Kills सीरीज की कहानी

ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे एक सीरियल किलर के खून से सने पैरों के निशानों का पीछा करती है और इसे छह एपिसोड में अलग-अलग लोगों के नजरिए से दिखाया गया है। इसमें आरोपियों और उनके परिवार, पीड़ितों के दोस्त-परिवार, पुलिस अफसरों और एक हिटमैन जैसे कई लोगों के इंटरव्यू शामिल हैं। अंत में दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया जाता है कि सच क्या है और क्या हुआ था।

यह भी पढ़े:- मई 2025 में धमाल मचाने आ रही हैं ये 8 बॉलीवुड फिल्में, जानें रिलीज डेट, कास्ट और अन्य डिटेल्स

Pushkar Mahabal ने अपनी कामियाबी की यात्रा में कई संघर्षों का सामना किया है, खासकर जब उन्होंने इस शो को बनाने का सोचा था, तो उनका साथ SonyLIV ने दिया। महाबल बताते हैं, “SonyLIV के साथ हमारी पहली मुलाकात में ही हमें समझ आ गया था कि हम सही जगह पर आए हैं।” शो बनाने के दौरान उन्होंने पूरी सीरीज़ की स्क्रिप्ट पहले से तैयार की, जो एक जोखिम भरा लेकिन सफल कदम साबित हुआ।

महाबल ने टीवी शो Manmarziyaan से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन बाद में उन्होंने रिग्रेसिव काम करना शुरू किया क्योंकि वहां ज्यादा पैसा था। हालांकि, उनके मन में हमेशा कुछ अलग करने की चाह थी और इस तरह उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पहली फिल्म ‘वेलकम होम’ बनाई।

महाबल का कहना है कि उन्हें हमेशा से ही Forensic Files जैसे सच्चे अपराधों पर आधारित डॉक्युमेंट्रीज़ का शौक था। उन्होंने कहा, “अगर मैं असली सच्ची अपराध डॉक्युमेंट्री नहीं बना सकता, तो मैंने सोचा, क्यों न इसे फर्जी बना दूं?”

Black, White & Gray: Love Kills सीरीज के खास पहलू

महाबल की सीरीज़ में एक और दिलचस्प पहलू है, वह है उनके नजरिए को दर्शाते हुए शो में सामजिक और सांस्कृतिक मुद्दों की छाया डालना, जैसे कि महिला विरोध, वर्ग भेद, टीवी न्यूज़ की स्थिति, और प्यार पर बनी मान्यताएं। दर्शकों को महाबल की कहानी सुनने में दिलचस्पी बनी रहती है क्योंकि वह उन्हें एक अलग नजरिए से कहानी दिखाते हैं।

सीरीज़ में Mayur More (कोटा फैक्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता) का नाम जाना-पहचाना है, लेकिन असल स्टार तो Sanjay Kumar Sahu हैं, जो आरोपी का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने अपने अभिनय के साथ हर सीन में दर्शकों का ध्यान खींच लिया।

यह भी पढ़े:- “Hum Aapke Hain Koun..!” फैंस के लिए 7 जबरदस्त OG वाइब्स वाली देसी फिल्में; देती हैं प्यार, परिवार और मस्ती का फुल डोज़!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo