गैजेट एक्सेसरीज़ ब्रांड U&i ने लॉन्च की क्रूज़ नेकबैंड सीरीज़, देखें प्राइस

Digit Hindi द्वारा | पब्लिश किया गया 25 Aug 2021 21:43 IST
HIGHLIGHTS
  • भारत के प्रमुख गैजेट एक्सेसरीज़ ब्रांड U&i ने अपने नए प्रॉडक्ट 'क्रूज़ नेकबैंड सीरीज़' के लॉन्च की घोषणा की है

  • अब आप कभी भी और कहीं भी अपनी पसंदीदा धुनों का आनंद ले सकते है

  • U&i की इस नई नेकबैंड सिरीज़ के साथ जो किफ़ायती कीमत पर बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करती है

गैजेट एक्सेसरीज़ ब्रांड U&i ने लॉन्च की क्रूज़ नेकबैंड सीरीज़, देखें प्राइस
गैजेट एक्सेसरीज़ ब्रांड U&i ने लॉन्च की क्रूज़ नेकबैंड सीरीज़, देखें प्राइस

भारत के प्रमुख गैजेट एक्सेसरीज़ ब्रांड U&i ने अपने नए प्रॉडक्ट 'क्रूज़ नेकबैंड सीरीज़' के लॉन्च की घोषणा की है। अब आप कभी भी और कहीं भी अपनी पसंदीदा धुनों का आनंद ले सकते है, U&i की इस नई नेकबैंड सिरीज़ के साथ जो किफ़ायती कीमत पर बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करती है। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया

स्पोर्टीनेस और प्रोडक्टिविटी के मामले में, नई लॉन्च की गई क्रूज़ सिरीज़ स्पोर्ट्स  एक्टीविटीज  जैसे दौड़ने, चलने और अन्य आउटर एक्टीविटीज के दौरान पहनने में आरामदायक हैं। यह सीरीज उन्नत ब्लूटूथ तकनीक 5.0 से लैस है। यह एंड्रॉइड और iOSदोनों टाइप के डिवाइसेज़ से 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी की अच्छी रेंज के साथ आसानी से जोड़ी जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

लॉन्च पर बोलते हुए, परेश विज, संस्थापक और डाइरेक्टर, U&i ने कहा, “हमें अपनी नए प्रॉडक्ट के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एक इनोवेटिव ब्रांड होने के नाते, हम अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझते हैं। और इस प्रकार, भारतीय बाजार में ऑडियो एक्सेसरीज की बढ़ती मांग के साथ, हम अपने उपयोगकर्ताओं के लिए किफायती स्मार्ट डिजिटल उत्पादलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।” इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन से लैस, ये प्रॉडक्ट एक शानदार संगीत अनुभव के लिए पैसिव नाइज कैंसिलेशन के साथ हाई क्वालिटी बास एचडी स्टीरियो साउंड प्रदान करता है। इसप्रॉडक्ट मे 200 mAh की बैटरी दी गयी है जो 2 घंटे मे आसानी से चार्ज हो जाती है। यह अतिरिक्त आराम और क्रिस्टल क्लियर साउंड के साथ लंबे समय तक चलने का वादा करती है। एक उपलब्ध वॉयस-असिस्टेंट के साथ, ये नेकबैंड आपको आसानी से संगीत को नेविगेट करने, कॉल करने/रिसीव करने, या लगातार अपने स्मार्टफोन पर नजरें लगाए रखने की परेशानी के बिना एक रन का आनंद लेने देता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

कीमत और उपलब्धता:

U&i क्रूज़ नेकबैंड सीरीज़ 2,499 रुपये की कीमत पर 12 महीने की वारंटी के साथ आते है।उपभोक्ताइसे रेड, ब्लू और यैल्लो रंग मे भारत भर के प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोरों से खरीद सकते है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

चार नए प्रोडक्ट्स अभी हाल ही में कर चुका है लॉन्च

भारत के प्रमुख  गैजेट एक्सेसरीज़ ब्रांड U&i ने ऑडियो कैटेगरी में 4 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की घोषणा की है। अब U&i  इयरफोन पोर्टफोलियो के साथ कभी भी और कहीं भी अपनी पसंदीदा धुनों को सुनना आसान बन गया है। लॉन्च किए गए उत्पादों में 'बॉम्ब नेकबैंड सीरीज़', 'वांटेड नेकबैंड सीरीज़', 'क्रूज़ नेकबैंड सीरीज़' और 'वेलकम ईयरबड्स सीरीज़' शामिल हैं, जो किफ़ायती कीमत पर बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट

स्पोर्टीनेस और प्रोडक्टिविटी के मामले में, नए लॉन्च किए गए ऑडियो एक्सेसरीज़ स्पोर्ट्स  एक्टीविटीज  जैसे दौड़ने, चलने और अन्य आउटर  एक्टीविटीज के दौरान पहनने में आरामदायक हैं। यह सीरीज उन्नत ब्लूटूथ तकनीक 5.0 से लैस है। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों टाइप के डिवाइसेज़ से 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी की अच्छी रेंज के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर...

मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन से लैस, ये उत्पाद एक शानदार संगीत अनुभव के लिए पैसिव नाइज कैंसिलेशन के साथ हाई क्वालिटी बास एचडी स्टीरियो साउंड प्रदान करते हैं। इन उत्पादों में लंबी बैटरी लाइफ भी होती है जो अतिरिक्त आराम और क्रिस्टल क्लियर साउंड के साथ लंबे समय तक चलने का समय सुनिश्चित करती है। एक उपलब्ध वॉयस-असिस्टेंट के साथ, इयरफ़ोन आपको आसानी से संगीत को नेविगेट करने, कॉल करने/रिसीव करने, या लगातार अपने स्मार्टफोन पर नजरें लगाए रखने की परेशानी के बिना एक रन का आनंद लेने देता है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

कीमत और उपलब्धता:

यू एंड आई (U&i) - बॉम्ब नेकबैंड सीरीज़, वांटेड नेकबैंड सीरीज़, क्रूज़ नेकबैंड सीरीज़ और वेलकम ईयरबड्स सीरीज़ को क्रमशः 2,999/-, 2,199/-, 2,499/- और 3,499/- रुपये में खरीदी जा सकती है। ये सभी उत्पाद भारत भर के प्रमुख रीटेल स्टोरों पर उपलब्ध हैं और 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा

Digit Hindi
Digit Hindi

Email Email Digit Hindi

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

WEB TITLE

Enjoy Music on the go with all new Cruise Neckband Series from U&i

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें