Airtel ने Jio की कर दी खटिया खड़ी, केवल 1 रुपये ज्यादा में 3GB डेली डेटा और 20 से भी ज्यादा OTT FREE

Updated on 08-Apr-2024
HIGHLIGHTS

Reliance Jio के पास 398 रुपये की कीमत में एक प्लान आता है।

Airtel के पास ऐसा ही प्लान 399 रुपये की कीमत में आता है।

Reliance Jio और Airtel के इन प्लांस में 1 रुपये का ही अंतर है।

Reliance Jio यूं तो एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस पेश करने के लिए जाना जाता है, हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि अन्य कोई कंपनी अपने प्लांस के साथ Jio को कड़ी टक्कर दे देती हैं। जैसे Airtel अपने 399 रुपये के Recharge Plan के साथ Jio के 398 रुपये के प्लान को कड़ी टक्कर दे रहा है।

हालांकि, इन दोनों ही प्लांस की कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है लेकिन इन दोनों ही प्लांस के साथ मिलने वाले बेनेफिट अलग अलग हैं। आज हम इनकी चर्चा ही करने वाले हैं, आइए जानते है कि आखिर Reliance Jio और Airtel के इन दो प्लांस की कीमत में क्या अंतर है। शुरुआत हम Reliance Jio के 398 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान से करने वाले हैं।

Reliance Jio का 398 रुपये की कीमत वाला Recharge Plan

398 रुपये की कीमत में Reliance Jio की ओर से ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है, इस वैलिडीटी के लिए ग्राहकों को 2GB डेली डेटा के हिसाब से कुल 56GB डेटा मिलता है, हालांकि इस रिचार्ज प्लान के साथ 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान में 56GB+6GB यानि 62GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में 100 SMS डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में Jio की ओर से 12 OTT Platforms का लाभ भी दिया जाता है।

प्लान में JioTV App के माध्यम Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON and Hoichoi via JioTV app. Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi का एक्सेस मिलता है।

इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Data का लाभ भी मिलता है। प्लान में मिलने वाला 6GB extra data आपको MyJio App के माध्यम से मिलने वाला है। इतना ही नहीं, प्लान के साथ 28 दिन के लिए JioCinema Premium का एक्सेस मिलता है, यह आपको MyJio Account में कूपन के तौर पर मिलने वाला है।

आइए अब Airtel के 1 रुपये ज्यादा कीमत में आने वाले प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं!

Airtel के 399 रुपये के Recharge Plan में क्या मिलता है?

Airtel के पास Jio के 398 रुपये के प्लान के उलट 399 रुपये की कीमत में आने वाला एक रिचार्ज प्लान है। इस रिचार्ज प्लान में Jio की तरह ही 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है, हालांकि इस रिचार्ज प्लान में 3GB डेली डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि Airtel के प्लान में ग्राहकों को 28 दिन के लिए 84GB डेटा का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है।

इतना ही नहीं, Airtel के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 20+ OTT का लाभ मिलता है। इसमें 28 दिन के लिए Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, hoichoi, ManoramaMAX और अन्य OTT Apps का एक्सेस Airtel Xstream Play के साथ मिलता है। आप इन OTT का लाभ Mobile, Tablet या TV पर उठा सकते हैं।

इसके अलावा Airtel के प्लान के साथ Jio की तरह ही Unlimited 5G Data का भी एक्सेस मिलता है। प्लान में Apollo 24/7 सर्कल, FREE hellotunes, Wynk Music आदि का एक्सेस मिलता है।

Jio और Airtel में से कौन सी कंपनी का प्लान बेस्ट?

आप देख ही चुके है कि Reliance Jio के प्लांस में आपको क्या मिलता है और Airtel के प्लान में आपको क्या मिलता है। असल में Jio के प्लान में जहां आपको 28 दिन के लिए डेली 2GB और 6GB Extra Data मिलता है। वहाँ Airtel आपको 28 दिन की वैलिडीटी के लिए डेली 3GB डेटा ऑफर कर रहा है, यानि आपको 62GB डेटा Jio की ओर से और 84GB डेटा एयरटेल की ओर से दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं, OTT Platforms का एक्सेस भी आपको Airtel के साथ ज्यादा मिलता है। दोनों प्लांस के अन्य बेनेफिट लगभग लगभग एक जैसे ही हैं, जैसे Unlimited Calling और 100 SMS डेली आपको दोनों ही प्लांस में मिलते हैं। ऐसे में सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि Airtel के प्लान ने मात्र 1 रुपये ज्यादा की कीमत में यहाँ बाजी मार ली है।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :