Airtel का ये प्लान है बेहद खास, केवल 195 रुपये में डेटा और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, 90 दिन की वैलिडिटी
Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक खास डेटा वाउचर देता है. यह ओटीटी और डेटा का शानदार कॉम्बो ऑफर करता है. इस प्लान की कीमत सिर्फ ₹195 है, लेकिन यह कोई आम रिचार्ज नहीं है. यह एक डेटा वाउचर है जो तभी काम करेगा जब आपके नंबर पर पहले से एक एक्टिव सर्विस वैलिडिटी प्लान हो.
Surveyइस वाउचर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, वो भी पूरे 90 दिनों के लिए. साथ ही Airtel इसमें 15GB 4G डेटा भी दे रहा है, जो अलग-अलग ऐप्स, मूवीज या स्पोर्ट्स देखने वालों के लिए एक परफेक्ट डील बनाता है.
Airtel का ₹195 वाला डेटा वाउचर
Airtel के इस ₹195 वाउचर में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें 15GB 4G डेटा के अलावा JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी 90 दिनों के लिए दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 90 दिन की है. आपको बता दें कि यह कोई 5G डेटा प्लान नहीं है, सिर्फ 4G के लिए है.
यह वाउचर PAN-India यानी पूरे देश में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस वाउचर का फायदा यह है कि JioHotstar का 3 महीने वाला मोबाइल सब्सक्रिप्शन ₹149 का आता है, जबकि Airtel आपको यह सिर्फ ₹195 में दे रहा है, जबकि साथ में 15GB डेटा भी मिलता है.
यह रिचार्ज कहां से और कैसे करें?
यूजर्स इस वाउचर को Airtel Thanks ऐप या Airtel की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा यह प्लान PhonePe, Google Pay, Paytm, CRED जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी मौजूद है. ध्यान रहे कि यह वाउचर तभी एक्टिव होगा जब आपके नंबर पर कोई एक्टिव प्रीपेड प्लान पहले से हो.
Airtel के अन्य प्लान्स में भी मिल रहा है JioHotstar सब्सक्रिप्शन
अगर आप कम बजट में एक और ऑप्शन चाहते हैं, तो Airtel का ₹100 वाला डेटा वाउचर भी मौजूद है जिसमें 3 महीने का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन और 5GB डेटा मिलता है. हालांकि इसमें डेटा थोड़ा कम है, लेकिन कीमत भी लगभग आधी है.
क्यों है यह वाउचर खास?
अगर आप रेगुलर वीडियो स्ट्रीमिंग यूजर हैं और अलग से JioHotstar के लिए रिचार्ज करना नहीं चाहते तो ₹195 में Airtel का यह प्लान काफी वैल्यू फॉर मनी है. यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो अपनी मूवी या स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग की जरूरत को डेटा के साथ कवर करना चाहते हैं.
अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile