Airtel का धमाकेदार प्लान…फ्री मिलेंगे Netflix समेत कई OTT बेनिफिट्स, साथ में अनलिमिटेड डेटा और कॉल

Airtel का धमाकेदार प्लान…फ्री मिलेंगे Netflix समेत कई OTT बेनिफिट्स, साथ में अनलिमिटेड डेटा और कॉल

Bharti Airtel भारत के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक है. कंपनी अपने कस्टमर्स को 1729 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है. यह यूजर्स के लिए एक शानदार OTT ऑफर है. यह प्लान पूरे भारत के कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G देती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि, 1729 रुपये का प्लान कोई सस्ता ऑफर नहीं है, बल्कि यह काफी महंगा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें ऐड-ऑन बेनिफिट के तौर पर दो बड़े OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म्स मिलते हैं. इसके अलावा, कंपनी कस्टमर्स को भरपूर FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा भी देती है. आइए अब 1729 रुपये के प्लान पर एक नजर डालते हैं.

Airtel का 1729 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Airtel के 1729 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 2GB डेली डेटा और 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है. कंपनी OTT बेनिफिट्स में Netflix Basic, JioHotstar Super, ZEE5 Premium, Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन देती है.

साथ में ये बेनिफिट्स

इसके अलावा Airtel के 1729 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और 30 दिनों के लिए फ्री Hellotunes भी मिलता है. कंपनी इसके साथ 17,000 रुपये की कीमत वाला Perplexity Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है.

Airtel के 1729 रुपये वाले प्लान का यूजर्स के लिए हर दिन का खर्च 20.58 रुपये आता है. आज के स्टैंडर्ड्स के हिसाब से भी यह सस्ता नहीं है. हालांकि, यूजर्स को भरपूर FUP डेटा मिलता है, और फिर उन्हें अनलिमिटेड 5G भी मिलता है. तो डेटा के मामले में, यूजर्स पूरी तरह से कवर्ड हैं.

एंटरटेनमेंट के मामले में भी, यूजर्स काफी हद तक कवर्ड हैं. Hotstar Super यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम कंटेंट लाइब्रेरी को एक्सेस करने की अनुमति देगा. Netflix Basic के साथ भी, यूजर्स अलग-अलग डिवाइसेज पर कंटेंट देख सकते हैं.

जब भी यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत हो तो वे Airtel का 22 रुपये का प्लान ले सकते हैं. इस वाउचर से यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है. यह 4G डेटा है जिसे एक दिन में कंज्यूम करना होता है. अगर डेटा का यूज नहीं किया गया, तो यह कस्टमर्स के लिए एक्सपायर हो जाएगा. इसके अलावा 26 रुपये का प्लान भी है. इस प्लान में, यूजर्स को एक ही दिन में यूज करने के लिए कुल 1.5GB डेटा मिलता है.

अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo