याद है असुर का सुपर-विलेन ‘शुभ जोशी’? उससे भी बवाल है ये 5 हिंदी वेब-सीरीज, पहले सीन से एक्शन शुरू!

याद है असुर का सुपर-विलेन ‘शुभ जोशी’? उससे भी बवाल है ये 5 हिंदी वेब-सीरीज, पहले सीन से एक्शन शुरू!

Web Series Like Asur on OTT: JioHotstar पर Asur साल 2020 में आई थी. अभी तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. अरशद वारसी की इस वेब-सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया. IMDb पर इस वेब-सीरीज को 8.5 रेटिंग मिली है. अगर आपको भी Asur पसंद आई है तो आपको यहां पर उससे मिलती-जुलती 5 वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ये वेब-सीरीज लगातार आपको बांधकर रखेंगी. साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर ,अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट्स और नाखून चबाने वाले क्लाइमेक्स से भरपूर इन वेब-सीरीज को देखते हुए आप अपनी सीट से उठ नहीं पाएंगे. आप इन वेब-सीरीज को एक बार में ही खत्म करके ही अपनी सीट से उठेंगे.

Bhaukaal

Bhaukaal को आप फ्री में MX Player पर देख सकते हैं. इसमें एसएसपी नवनीत सिकेरा की कहानी दिखाई गई है. कहानी की शुरुआत तब होती है जब उनका ट्रांसफर ऐसे शहर में होता है जहां दो गैंग्स का राज है. लेकिन, यह आईपीएस अफसर शहर से गंदगी को हटाने के लिए अपने हाथ को भी गंदे करने के लिए तैयार है.

Ghoul

राधिका आप्टे की इस वेब-सीरीज को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आप इसको आज ही अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. साल 2018 में आई इस वेब-सीरीज को भी काफी पसंद किया गया था. हॉरर थ्रिलर से भरी इस वेब-सीरीज को देखते समय आप अपने नाखून चबाने लगेंगे. इस वेब-सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं.

Paatal Lok

अगर आपने अभी तक पाताल लोक नहीं देखी है तो इसको आज ही देख लें. अभी हाल ही में पाताल लोक का सीजन-2 आया था. जिसको लेकर लोगों ने काफी प्रशंसा भी की. इस वेब-सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसमें पुलिस हाथीराम का किरदार निभा रहे जयदीप अहलावत अपनी दमदार एक्टिंग से आपको अपना फैन बना लेंगे.

Matsya Kaand

Matsya Kaand भी इस लिस्ट में शामिल है. इस वेब-सीरीज को साल 2021 में रिलीज किया गया था. इसको आप फ्री में MX Player पर देख सकते हैं. इसमें एक कॉन आर्टिस्ट है, जो हर मिशन में कामयाब रहता है. लेकिन जब उसका टकराव ACP Tejraj Singh से होता है तो कहानी बदलती है. यह चूहे बिल्ली का खेल आपको Asur की तरह सस्पेंस में रखेगा.

The Family Man

मनोज वाजपेयी की इस वेब-सीरीज को आप जरूर आज ही देखने का प्लान बना लें. The Family Man की अब तक दो सीजन आ चुकी है. इस वेब-सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. दोनों ही सीजन में आपको काफी अलग-अलग कहानी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo