Pushpa 2 OTT Release Date in Hindi: पुष्पा 2 को OTT पर देखने से पहले विलेन “शेखावत” की ये वाली फिल्में जरूर देख लें, Online देखने के लिए उपलब्ध
अगर आप Pushpa 2 के OTT Releaase Date का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता देते है कि Netflix ने इंस्टा पर एक पोस्ट करके कहा है कि जल्द ही Allu Arjun और Rashmika Mandana स्टारर पुष्पा 2 रिलीज की जाने वाली है। हालांकि, अगर आप इंतज़ार करते करते थक से गए हैं तो आपको आज ही Pushpa 2 के विलेन यानि फ़हाद फ़ासिल की ये वाली फिल्में OTT पर देख डालनी चाहिए। असल में Pushpa 2 का विलेन शेखावत वैसे भी बेहद ही ज्यादा फेमस ऐक्टर है। इसे आप Malayalam Super Star भी कह सकते हैं।
Surveyआज हम आपको Pushpa 2 के OTT Release in Hindi से पहले ही फ़हाद फ़ासिल की कुछ अन्य फिल्मों के बारे में भी बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप अपने मनोरंजन को एक अलग ही लेवल पर ले सकते हैं। आपको पहली ही फुरसत में Pushpa 2 के विलेन की ये अन्य फिल्में भी देख डालनी चाहिए। इसके अलावा आप यहाँ पर Pushpa 2 के OTT Release Date in India के बारे में भी सब कुछ जानने वाले हैं।
Fahadh Fassil की Pushpa 2 के साथ साथ 10 अन्य टॉप फिल्में
हम जानते है कि इस लिस्ट में Pushpa 2 तो होने ही वाली है, इसके अलावा भी इस लिस्ट में Fahadh Fassil की कई अन्य फिल्में आती हैं। जिनके बारे में आपको यहाँ जानकारी दी जाने वाली है।
Trance
‘ट्रांस’ साउथ में बनी एक दमदार और बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसे मलयालम भाषा में निर्मित किया गया था, हालांकि, ऑनलाइन आप इसे अन्य भाषाओं में भी देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको Fahadh Fassil लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा इस फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन, अर्जुन अशोकन, चेमबन विनोद जोस और विनायकन जैसे अन्य सितारों ने भी काम किया है। इस फिल्म की कहानी एक मोटिवेशनल स्पीकर के इर्द-गिर्द घूमती है।
JOJI
यह कहानी एक इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट की कहानी है, हालांकि, यह एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है लेकिन इसके बाद भी वह हद से ज्यादा अमीर बनने की चाह रखता है। कहानी इसके बाद एक बड़ा मोड़ लेती है। आप Fahadh Fassil की इस फिल्म को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Vikram
Kamal Haasan की Vikram में भी Fahadh Fassil ने बेहतरीन रोल अदा किया है, इस फिल्म में की गई उनकी अदाकारी भी काबिल-ए-तारीफ है। अगर आपने विक्रम अभी तक नहीं देखी है तो आपको अभी इस फिल्म को देख लेना चाहिए। Vikram को आप ZEE5 पर आसानी से देख सकते हैं।
Aavesham
इस लिस्ट की पहली फिल्म के तौर पर हमने Fahadh Fassil की Aavesham को रखा है। यह फिल्म एक गैंगस्टर की कहानी है, जिसमें Fahadh Fassil Lead Roll में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को भी आप एक बेहतरीन फिल्म के तौर पर देख सकते हैं। फिल्म को आप Amazon Prime Video पर इस समय भी देख सकते हैं।
Pushpa: The Rise
Pushpa 2 के अलावा आप Fahadh Fassil की Pushpa: The Rise को भी देख सकते हैं। इस फिल्म में भी Fahadh Fassil को विलेन का रोल मिला है, और इस रोल को भी उन्होंने बखूबी निभाया है। इस फिल्म से ही फ़हाद के करियर को एक नई शुरुआत मिली थी। Allu Arjun और Rashmika Mandana की Pushpa: The Rise को भी आप ऑनलाइन देख सकते हैं।
Banglore Days
अगर आप Fahadh Fassil के एक अलग रूप को देखना चाहते हैं तो आपको इस फिल्म को देख लेना चाहिए। इस फिल्म में भी फ़हाद में बेहतरीन अभिनय किया है और सभी को यह भी दिखाया है कि एक विलेन के अलावा फ़हाद अन्य रोल भी बखूबी कर सकते हैं। इस फिल्म को भी आप ऑनलाइन देख सकते हैं।
Kumbalangi Nights
यह फिल्म चार भाइयों के इर्द गिर्द घूमती है, जिनमें प्रेम और तकरार का रिश्ता होता है। इस फिल्म में भी आपको Fahadh Fassil की बेहतरीन अदाकारी का परिचय देखने को मिलने वाला है। फिल्म को आप Prime Video पर देख सकते हैं।
Malik
Fahadh Fassil की Malik एक पॉलिटिकाल थ्रिलर है। इस फिल्म में एक लीडर की कहानी को दिखाया गया है, जिसका किरदार फ़हाद ने निभाया है। इस फिल्म में फ़हाद Pushpa 2 की तरह ही बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़ता नजर आता है। यह फिल्म भी आपको Online देखने के लिए मिल जाने वाली है।
C U Soon
इस फिल्म में फ़हाद आपको रोशन मैथ्यू का रोल करते नजर आने वाले हैं। इस थ्रिलर में भी इन्होंने में बेहतरीन अदाकारी की है। इस फिल्म को भी आप Online देख पाएंगे।
Super Deluxe
इस तमिल फिल्म में अलग अलग चार कहानियों दर्शाई गई हैं। इस फिल्म में भी फ़हाद का अच्छा खासा रोल है और विलेन बनने से पहले यह एक मेन रोल करने वाले ऐक्टर भी हैं। इस फिल्म को भी आप ऑनलाइन देख सकते हैं।
Maheshinte Prathikaaram
यह कहानी एक छोटे टाउन में रहने वाले एक चार्मिंग और ह्यूमरस फोटोग्राफर की है। इस फिल्म में यह एक घटना के बाद बदले को कैसे अंजाम देता है, यह दिखाया गया है। आप फ़हाद फ़ासिल की इस फिल्म को ऑनलाइन देख सकते हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर Pushpa 2 का OTT Release in India कब होने वाला है।
पुष्पा 2 की OTT रिलीज़ डेट इन इंडिया
अल्लू अर्जुन की पुष्पा की दूसरी कड़ी को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाने वाला है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक Pushpa 2: The Rule की रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है। नेटफ्लिक्स ने इस खबर की घोषणा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से की है कि, यह नेटफलिक्स पर जल्द आने वाली है। पोस्ट में लिखा था, “पुष्पा अब छिपने वाला नहीं है, और वो आ रहा है राज करने! #Pushpa2: द रूल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में आने वाली है। यहाँ आप इस पोस्ट को देख सकते हैं:
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile