OTT पर इस हफ्ते मचेगा धमाल! सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली आ रही सीरीज, एक्शन लवर्स मिस न करें लिस्ट

OTT पर इस हफ्ते मचेगा धमाल! सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली आ रही सीरीज, एक्शन लवर्स मिस न करें लिस्ट

OTT This Week: जुलाई का यह हफ्ता भी OTT प्रेमियों के लिए धमाकेदार होने जा रहा है. इस हफ्ते ओटीटी पर कई बहुप्रतीक्षित वेब-सीरीज और मूवी आने वाली हैं. अगर आपने अभी तक इन्हें देखने का प्लान नहीं बनाया है तो आपको तैयारी कर लेनी चाहिए. Amazon Prime Video से लेकर JioHotstar, Netflix तक पर नई-नई सीरीज का आनंद लेने का समय आ गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

15 जुलाई

Coyotl, Hero and Beast

कहां देखें- JioHotstar

यह एक सुपरनैचुरल फैंटेसी सीरीज है जो उत्तरी मैक्सिको की पृष्ठभूमि में बनी है. कहानी एक ऐसे युवक की है जिसके पास अलौकिक शक्तियाँ हैं और वह इन शक्तियों का उपयोग अपने परिवार और शहर को ड्रग कार्टेल्स से बचाने के लिए करता है.

17 जुलाई

Community Squad Season 2

कहां देखें- Netflix

अर्जेंटीना की इस ड्रामा सीरीज में ‘Uraban Guard’ नामक एक नागरिक सुरक्षा टीम को दिखाया गया है, जिसका गठन पुलिस की छवि सुधारने के लिए किया गया है. दूसरे सीजन में और भी अधिक कॉमेडी और एक्शन देखने को मिलेगा.

Untamed

कहां देखें- Netflix

एरिक बाना इस लिमिटेड सीरीज़ में एक स्पेशल एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं जो Yosemite National Park में एक महिला की रहस्यमयी मौत की जांच करता है. यह सीरीज़ थ्रिल और वाइल्डनेस का जबरदस्त मिश्रण है.

18 जुलाई

Almost Family

कहां देखें- Netflix

एक ब्राज़ीलियाई कॉमेडी-ड्रामा जो एक पिता और उसकी बेटी के अर्जेंटीनी ससुरालियों के बीच पैदा हुई गलतफहमियों से बनी कॉमेडी ऑफ एरर्स को दिखाता है.

Delirium

जब एक प्रोफेसर की पत्नी पागलपन की स्थिति में चली जाती है, तो वह उसकी अतीत की तह तक जाकर उसकी मानसिक स्थिति के पीछे के रहस्य को समझने की कोशिश करता है.

Vir Das: Fool Volume

कहां देखें- Netflix

कॉमेडियन वीर दास का नया स्टैंडअप स्पेशल Netflix पर आ रहा है, जिसमें वे जीवन की अजीबताओं और अपने अनुभवों को हास्य के माध्यम से पेश करते हैं.

18 जुलाई

Kuberaa

कहां देखें- Amazon Prime Video

शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक भिखारी ‘देवा कल्लम’ की कहानी कहती है जो एक खतरनाक साजिश में फंसने के बाद जीवन में बड़ा बदलाव देखता है. फिल्म में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ अहम भूमिका में हैं.

Special Ops Season 2

कहां देखें- JioHotstar

के के मेनन ‘हिम्मत सिंह’ के रोल में लौट रहे हैं. इस बार टीम को डिजिटल खतरे से भारत के UPI सिस्टम को बचाना है. साथ में विनय पाठक, करण टेकर, सैयामी खेर, मेहर विज, ताहिर राज भसीन, प्रकाश राज और मुझम्मिल इब्राहिम भी नजर आएंगे.

The Bhootnii

कहां देखें- ZEE5

कॉमेडी, हॉरर और एक्शन का मेल. कहानी एक कपल की है जो अनजाने में ‘वर्जिन ट्री’ की आत्मा को बुला लेता है. इसके बाद वह एक पैरा-फिजिसिस्ट की मदद से आत्मा के रहस्य सुलझाने की कोशिश करता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo