सिर्फ 20 रुपये में 22GB Extra Data के साथ Jio दे रहा है सबसे सस्ता प्लान, देखें डिटेल्स

सिर्फ 20 रुपये में 22GB Extra Data के साथ Jio दे रहा है सबसे सस्ता प्लान, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Jio 20 रुपये ज्यादा में दे रहा है 22GB डेटा, यही है सबसे सस्ते प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 2 सस्ते रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) की तुलना

रिलायंस जियो के पास 129 रुपये और 149 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं, जो बेहद ही सस्ते हैं

रिलायंस जियो के 2 सस्ते रिचार्ज प्लान की तुलना में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 20 रुपये ज्यादा खर्च करके 22GB डेटा पा सकते हैं। Reliance Jio के 129 रुपये और 149 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं। जियो के ये दोनों प्लान 150 रुपये से कम के हैं। लेकिन आइए जानें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इन दोनों प्लान के क्या फायदे हैं, लेकिन डेटा (Data) और वैलिडिटी (validity) के मामले में ये दोनों प्लान कितने अलग हैं? इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

129 रुपये का जियो प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 2GB डेटा

129 रुपये का रिचार्ज प्लान रिलायंस जियो (Reliance Jio) के वैल्यू प्लान का हिस्सा है। Jio के इस प्लान की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों की है। प्लान में यूजर्स को कुल 2GB डेटा मिलेगा। यानी इस प्लान में मिलने वाला डेटा (data) कम है। यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग (free calling) की सुविधा देता है। प्लान में आपको 300 SMS भेजने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही जियो ऐप (jio apps)  का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

Jio 149 रुपये का प्लान, 24 दिनों की वैलिडिटी और 24GB डेटा

Reliance Jio के 149 रुपये के प्लान की वैलिडिटी (validity) 24 दिनों की है। Jio के इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा मिलेगा। यानी इस प्लान में कुल 24GB डेटा (data) मिलेगा। यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल (Free Calling) की सुविधा देता है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही जियो ऐप (jio apps) का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। यह भी पढ़ें: Mobile Safety Tips: फट जाएगा आपका Smartphone, अगर नहीं छोड़ेंगे ये गलतियां

22GB डेटा और 2500 SMS 

अगर आप 129 रुपये और 149 रुपये के प्लान की तुलना 20 रुपये अधिक के साथ रिचार्ज करें, तो यूजर्स को 149 रुपये के रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) का उपयोग करके कुल 24GB डेटा मिलेगा। साथ ही 129 रुपये के प्लान पर कुल 2GB डेटा मिलता है। यानी 149 रुपये वाले प्लान में 22GB ज्यादा डेटा मिलता है। इसके अलावा 149 रुपये वाले प्लान में 2400 एसएमएस और 129 रुपये वाले प्लान में 300 एसएमएस मिलेंगे। हालांकि 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 129 रुपये वाले प्लान से कम है। 129 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। साथ ही 149 रुपये वाला प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

जियो के अन्य सबसे शानदार प्लान (best Jio Plans)

Reliance Jio ने अपने कुछ बेहद नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है, यह प्लान्स JioPhone Users के लिए मात्र 100 रुपये अंदर पेश किये गए हैं। हालाँकि इसके अलावा कंपनी की ओर से जियो[फोन प्रीपेड प्लान्स के लिए एक खरीदो एक फ्री में पाओ ऑफर की भी घोषणा की है। यह प्लान्स एक ही श्रेणी में आते हैं, ओर आपको यानी जियोफोन यूजर्स को एक कोम्प्लेमेंट्री प्लान को उसी कीमत में उपलब्ध कराता है। इन नए जियोफोन के लिए लॉन्च किये गए जियो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी 14 दिनों की है, और इन प्लान्स में आपको डेटा के साथ ही कॉलिंग बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। आपको बता देते है कि इन प्लान्स की कीमत 39 रुपये और 69 रुपये है।  यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?

जियो (jio) का Rs 39 में आने वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan)

यहाँ आपको बता देते है कि जियोफोन प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत 39 रुपये है, इस प्लान में आप 100MB हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा आपको इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। हालाँकि आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 1400MB डेटा 14दिनों के लिए मिल रहा है, हालाँकि डेटा की खपत के बाद 64Kbps की स्पीड ही रह जाती है।  इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट

जियो (Jio)का Rs 69 में आने वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan)

इसके अलावा अगर हम दूसरे प्लान की बात करें तो यह 69 रुपये की कीमत में आता है, इस प्लान में आपको 0.5GB  हाई स्पीड डेटा रोजाना मिल रहा है, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में आपको 7GB डेटा मिल रहा है, जो 14 दिनों में बांटा गया है, हालाँकि डेटा को इस्तेमाल करने के बाद आपको मात्र 64Kbps की स्पीड ही मिलती है।  Jio ने यह भी घोषणा की है कि वह JioPhone उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 300 मुफ्त आउटगोइंग कॉल प्रदान करेगा, जो चल रही महामारी के कारण अपने Jio प्लान को रिचार्ज नहीं कर पाए हैं। रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से घोषित पहल महामारी की पूरी अवधि के लिए उपर्युक्त Jio उपयोगकर्ताओं को प्रति दिन 10 मिनट की पेशकश करेगी। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें

कुछ जियोफोन प्रीपेड प्लान्स (JioPhone Prepaid Plans)

अगर कुछ अन्य प्रीपेड जियोफोन प्लान्स की बात करें तो आपको बता देते है कि कंपनी ने एक के साथ एक फ्री प्लान की भी घोषणा की है। इन प्लान्स की कीमत 75 रुपये, 125 रुपये, 175 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये में आते हैं। इन प्लान्स में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, और 0.1GB, 0.5GB, 1GB और 2GB डेटा क्रमश: मिल रहा है, हालाँकि अगर हम 75 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 50 SMS भी प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा आपको अगर हम 25 रुपये वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 300 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा 155 रुपये और 185 की कीमत में आने वाले प्लान में आपको 100 SMS डेली मिल रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo