200 रुपए से कम में 22 OTT ऐप्स का एक्सेस फ्री, इंटरनेट भी भरपूर, Jio-Airtel के ये प्लान हैं एंटरटेनमेंट का ओवरडोज़

Updated on 11-Sep-2025

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर बिना रुकावट के फिल्में, वेब सीरीज़ और लाइव टीवी का मज़ा लेना चाहते हैं, तो Jio और Airtel के कुछ खास प्रीपेड प्लान आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं. आजकल ज्यादातर यूज़र्स सिर्फ कॉलिंग या डेटा तक सीमित प्लान नहीं चाहते, बल्कि उनके लिए एंटरटेनमेंट पैक भी बेहद ज़रूरी हो गया है. यही वजह है कि दोनों टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए ऐसे किफायती प्लान लेकर आई हैं, जिनमें न सिर्फ ढेर सारा डेटा मिलता है, बल्कि आपको 22 से भी ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. खास बात यह है कि इन प्लान्स की कीमत 200 रुपये से कम रखी गई है, यानी कम बजट में आपको पूरा मनोरंजन पैकेज मिल सकता है. आइए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Airtel का ₹195 वाला प्लान

एयरटेल का यह पैक खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो महीनेभर के लिए पर्याप्त डेटा और एंटरटेनमेंट चाहते हैं. 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस पैक में कंपनी 12GB हाई-स्पीड डेटा दे रही है. इतना ही नहीं, इसमें आपको JioHotstar का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. इसके अलावा Airtel Xstream Play Premium का ऐक्सेस भी शामिल है, जिसके जरिए आप 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का कंटेंट बिना किसी अतिरिक्त खर्च के देख सकते हैं.

Airtel का ₹181 वाला प्लान

अगर आपको थोड़े ज्यादा डेटा की ज़रूरत है, तो एयरटेल का 181 रुपये का पैक बेहतर रहेगा. इस पैक की वैलिडिटी भी 30 दिन की है, लेकिन इसमें आपको 15GB डेटा मिलता है. डेटा के साथ ही इसमें Airtel Xstream Play Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. मतलब आपको एक ही ऐप के अंदर Netflix, Zee5, SonyLIV, Lionsgate Play और कई अन्य प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Amazon GIF 2025 से पहले 200MP कैमरा, 16GB RAM फोन पर धुआंधार छूट, ऑफर्स की बौछार देख टूट पड़े लोग

Jio का ₹195 वाला प्लान

जियो का यह पैक लंबे समय के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि इसकी वैलिडिटी पूरी 90 दिन है. इसमें कंपनी कुल 15GB डेटा दे रही है. खास बात यह है कि पैक के साथ 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री ऐक्सेस भी शामिल है. यानी सिर्फ एक बार रिचार्ज करने पर आपको तीन महीने तक डेटा के साथ-साथ ओटीटी एंटरटेनमेंट का भी मज़ा मिलेगा.

Jio का ₹175 वाला प्लान

जो लोग बजट में एंटरटेनमेंट चाहते हैं, उनके लिए जियो का 175 रुपये वाला पैक एक अच्छा विकल्प है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें आपको कुल 10GB डेटा मिलता है. साथ ही कंपनी इसमें 10 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है, जिससे आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज़, मूवीज़ और शोज़ का आनंद ले सकते हैं.

कुल मिलाकर, एयरटेल और जियो दोनों ने ही अपने इन बजट-फ्रेंडली पैक्स को खासतौर पर एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए तैयार किया है. अगर आप लंबे समय की वैलिडिटी चाहते हैं तो जियो का 195 रुपये वाला पैक ज्यादा बेहतर रहेगा, वहीं महीनेभर में ज्यादा डेटा और ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस चाहिए तो एयरटेल के पैक्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गुल्लक-पंचायत से दो कदम आगे हैं ये 5 कॉमेडी सीरीज, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती हैं, IMDb में भी टॉप

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :