Vivo T3 Ultra
विवो पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए अपने Vivo T4 स्मार्टफोन का एक Ultra वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लॉन्च से पहले ही हमें इस स्मार्टफोन की कैमरा क्षमताओं और डिस्प्ले के बारे में जानकारी मिल गई है। अपकमिंग विवो टी4 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक pOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन Vivo T3 Ultra का सक्सेसर होगा।
जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि विवो टी3 अल्ट्रा भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। आइए देखते हैं हमें अब तक विवो टी4 अल्ट्रा की लॉन्च टाइमलाइन, डिस्प्ले, कैमरा, कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में क्या कुछ पता चला है।
कंपनी ने अब तक विवो टी4 अल्ट्रा की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिला है कि यह डिवाइस अपनी पिछली जनरेशन विवो टी3 अल्ट्रा से ज्यादा जल्दी आ सकता है। यह हैंडसेट भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp चलाने वालों के लिए खुशखबरी! खास इन यूजर्स के लिए लॉन्च होने वाला है नया ऐप, बदल जाएगा पूरा अंदाज़
सूत्रों के अनुसार, विवो टी4 अल्ट्रा में 6.67-इंच pOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइट सपोर्ट करेगी इसमें आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन भी मिलेगा।
इसके अलावा, यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें एक 50MP Sony IMX921 मेन कैमरा, 50MP 3x पेरिस्कोप लेंस, 10x टेलीफ़ोटो लेंस और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा।
इसके अलावा फोन के प्रोसेसर और अन्य डिटेल्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अफवाहों के अनुसार, विवो टी4 अल्ट्रा मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट और 8GB रैम से लैस हो सकता है। साथ ही यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर लॉन्च हो सकता है।
विवो टी4 अल्ट्रा स्मार्टफोन भारत में 34,000 रुपए की कीमत पर आ सकता है। आपको याद दिला दें कि विवो टी3 अल्ट्रा का बेस मॉडल भारत में 31,999 रुपए में लॉन्च हुआ था।