साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung जल्द ही अपने पहले ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 जुलाई को होने वाले Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में इस अनोखे डिवाइस की पहली झलक दिखाई जा सकती है। यह जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर सामने आई है, जहां यूजर Instant Digital ने दावा किया है कि इस इवेंट में कंपनी अपनी अगली जनरेशन के फोल्डेबल डिवाइसेज़ के साथ ट्रिपल-फोल्ड फोन को टीज़ कर सकती है।
Samsung इस इवेंट में अपने पॉपुलर फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के अपग्रेडेड वर्जन – Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7, और Galaxy Z Flip 7 FE को भी लॉन्च करने जा रहा है। ये सभी डिवाइस नई टेक्नोलॉजी और बेहतर फीचर्स के साथ आएंगे।
Weibo लीकर के अनुसार, Samsung के तीन बार मुड़ने वाले स्मार्टफोन का नाम Galaxy G Fold हो सकता है। हालांकि, इस इवेंट में इसका पूरा अनावरण होने की संभावना कम है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में इसका टीज़र या प्रोटोटाइप दिखा सकती है, जबकि इसकी फुल लॉन्चिंग और कीमत की घोषणा साल के आखिर में की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 24 मिनट की साउथ फिल्म, झिंझोड़ कर रख देगी मां-बेटी की कहानी, क्लाइमैक्स तक सीट से हिल नहीं पाएंगे
Samsung का यह डिवाइस Huawei Mate XT Ultimate को टक्कर देगा, जिसे लगभग एक साल पहले लॉन्च किया गया था। अब तक Samsung ने केवल ड्यूल-फोल्ड स्मार्टफोन्स ही पेश किए हैं, लेकिन ट्रिपल-फोल्ड डिज़ाइन के साथ यह कंपनी की नई दिशा की शुरुआत मानी जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy G Fold की संभावित कीमत 3,000 डॉलर (लगभग ₹2.56 लाख) से ज्यादा हो सकती है। इसमें सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जा सकती है, जो इसे बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस देगी। शुरू में यह डिवाइस सिर्फ साउथ कोरिया और चीन में उपलब्ध हो सकता है, और इसके बाद अगले साल तक ग्लोबल लॉन्च की उम्मीद की जा रही है।
गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में Samsung अपने ‘Project Moohan’ XR हेडसेट और AR ग्लासेस को भी टीज़ कर सकता है। इन दोनों डिवाइसेज़ को अक्टूबर 2025 तक बाजार में उतारा जा सकता है।
Samsung का आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स से भरा होने वाला है। ट्रिपल-फोल्ड फोन Galaxy G Fold की संभावित झलक, अपग्रेडेड फोल्ड और फ्लिप फोन्स, XR और AR टेक्नोलॉजी से जुड़े नए डिवाइसेज़ इसे एक यादगार टेक इवेंट बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Moto G96 की इंडिया लॉन्च डेट रिवील, 9 जुलाई को आ रहा 3D कर्व्ड डिस्प्ले और IP68 रेटिंग वाला धमाकेदार फोन