6,399 रुपये की कीमत वाले itel A48 को मात्र 625 रुपये में घर ले जाने का सबसे शानदार मौका, अभी लपक लें

6,399 रुपये की कीमत वाले itel A48 को मात्र 625 रुपये में घर ले जाने का सबसे शानदार मौका, अभी लपक लें
HIGHLIGHTS

आईटेल A48 स्मार्टफ़ोन 1,399 रुपये की डाउन पेमेंट कर 8 महीनों के लिए 625 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

6,399 रुपये की कीमत वाला रीलोडेडड आईटेल A48 स्मार्टफ़ोन ऑलराउंडर स्मार्टफ़ोन है जो टैक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की ज़रूरतों को पूरा कर सकता है

यह स्मार्टफ़ोन एक बार स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर के एश्योरेंस के साथ आता है जहां ग्राहक खरीदारी के 100 दिनों के भीतर टूटी हुई स्क्रीन को एक बार मुफ्त में बदलवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को किफायती और तकनीक के लिहाज से ऐडवांस स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कराने के प्रयासों को जारी रखते हुए 7,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफ़ोन सेगमेंट में नंबर 1 ब्रैंड आईटेल ने होम क्रेडिट इंडिया के साथ मिलकर अपने ऑल-राउंडर स्मार्टफ़ोन आईटेल A48 पर खास ऑफ़र की पेशकश की है। किफ़ायती फाइनेंस स्कीम के अंतर्गत ग्राहक होम क्रेडिट इंडिया की मदद से आईटेल A48 स्मार्टफ़ोन 1,399 रुपये की डाउन पेमेंट कर 8 महीनों के लिए 625 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

इस साझेदारी के बारे में ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, "भारत में 35 करोड़ से ज़्यादा लोग फ़ीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं जो स्मार्टफ़ोन में अपग्रेड करना चाहते हैं। हालांकि, टियर 2 और छोटे कस्बों में डिजिटलाइज़ेशन को गति देने के मामले में किफायती और पैसावसूल होना ही सबसे बड़ी रुकावट है। शुरुआत से ही आईटेल ने किफायती और तकनीक के लिहाज से ऐडवांस स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर डिजिटल अंतर को पाटा है जिससे पूरे देश में सामाजिक-आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके। होम क्रेडिट इंडिया से इस साझेदारी के साथ, आईटेल का उद्देश्य आईटेल A48 को भारतीय लोगों के लिए सुलभ बनाना है। मात्र 625 रुपये प्रति महीने के खर्च के साथ भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी डिजिटल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भारत का ऑल-राउंडर स्मार्टफ़ोन A48 खरीद सकते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा नया ऑफर ग्राहकों को पसंद आएगा और उनके डिजिटल सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।"

इस साझेदारी के बारे में, श्री अंकुश खोसला, चीफ सेल्स ऑफिसर, होम क्रेडिट इंडिया ने कहा, "होम क्रेडिट इंडिया ने ज़िम्मेदार उपभोक्ता ऋणदाता के तौर पर हमेशा सरल और सुरक्षित वित्तीय समाधानों की मदद से लोगों के जीवन और उनके जीवन जीने के तरीके को आसान बनाने की कोशिश की है। आईटेल के साथ यह साझेदारी भी इसी भावना के साथ की गई है जिससे देश में बड़ी संख्या में मौजूद फीचर फोन ग्राहकों अपग्रेड करके स्मार्टफोन यूज़र बनने में मदद मिलेगी, खास तौर पर कोविड के बाद के दौर में जहां पूरी दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है और सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है।" 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea यानि Vi का सबसे धांसू रिचार्ज, डिटेल्स देखकर Airtel-Jio को भूल जाओगे

6,399 रुपये की कीमत वाला रीलोडेडड आईटेल A48 स्मार्टफ़ोन ऑलराउंडर स्मार्टफ़ोन है जो टैक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की ज़रूरतों को पूरा कर सकता है जिसमें बड़े वॉटरड्रॉप एचडी+ डिस्प्ले, आसान अनुभव, अत्यधिक क्षमता वाले पावर बैकअप, आधुनिक सुरक्षा फीचर, एआई डुअल कैमरा के साथ फ़ोटोग्राफी जैसी खूबियां हैं। इसके अलावा, A48 ऐंड्रॉयड 10
गो एडिशन के साथ आता है। यह स्मार्टफ़ोन एक बार स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर के एश्योरेंस के साथ आता है जहां ग्राहक खरीदारी के 100 दिनों के भीतर टूटी हुई स्क्रीन को एक बार मुफ्त में बदलवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा जियो एक्सक्लूसिव के लिए पंजीकरण कराने वाले ग्राहक A48 पर 512 रुपये की अतिरिक्त छूट और 4,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ पा सकते हैं जिससे पैसा वसूल विकल्प तलाश रहे ग्राहकों के लिए यह सबसे उपयुक्त है।

यह भी पढ़ें: डेटा हुआ खत्म? केवल 2 रुपये ज्यादा देकर Jio से पाएं डबल डेटा, देखें पूरा Recharge Plan

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo