हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix जल्द ही भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी के इंडिया सीईओ ने इस बजट स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज किया है।
https://twitter.com/AnishKapoor16/status/1464108894263914506?ref_src=twsrc%5Etfw
Infinix के इस पहले 5G स्मार्टफोन को Infinix Zero 5G कहा जाएगा और इसमें मॉडल नंबर X6815 होगा। डिवाइस ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ भी आएगा, जो एक चौकोर आकार के मॉड्यूल में है जो ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो के समान है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
नई जानकारी YouTuber Tech Arena24 द्वारा सामने आ रही है, जिसने Tecno Pova 5G के रेंडर्स का भी खुलासा किया है। Infinix Zero 5G के रेंडर इसके डिजाइन और स्पेक्स से भी पर्दा उठा रहे हैं।
YouTuber द्वारा साझा किए गए रेंडर के अनुसार, Infinix Zero 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जो एक चौकोर आकार के मॉड्यूल में देखा जा सकता है। और यह OPPO Find X3 Pro के कैमरा डिज़ाइन की बहुत याद दिलाता है। इसके साथ दो फ्लैश मॉड्यूल हैं जो आपको बेहतरीन फोटो के लिए काम आएंगे।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
स्मार्टफोन में AMOLED पैनल होने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिप मिल सकता है, इस चिपसेट के आगामी Tecno Pova 5G को भी पावर देने की उम्मीद है।
हालांकि इतना ही नहीं इस फोन में आपको यानि Infinix Zero 5G में एक पंच-होल स्टाइल नॉच होने वाला है। जिसके चारों तरफ पतले बेज़ेल्स होंगे। फोन के बैक पर आपको एक कैमरा यूनिट के साथ में ही दो एलईडी फ्लैश यूनिट नजर आने वाला है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। Infinix Zero 5G के दिसंबर में लॉन्च होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी