घटने की बजाए कुछ बढ़ें हैं Gold Rate, देखें क्या है आज का Gold and Silver Price

घटने की बजाए कुछ बढ़ें हैं Gold Rate, देखें क्या है आज का Gold and Silver Price
HIGHLIGHTS

हम देख रहे है कि Russia और Ukraine के बीच चल रहे युद्ध के चलते पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम कुछ टेंशन में चल रहे हैं

Gold Rate Today: आज MCX में 10 ग्राम सोने का दाम 51,581 रुपये है

घटने की बजाए कुछ बढ़ें हैं Gold Rate, देखें क्या है आज का Gold and Silver Price

Gold and Silver Prices ने दाम आज एक बार फिर से कुछ दिनों तक गिरावट के बाद घरेलू बाजार में बढ़ गए हैं। हालांकि पिछले हफ्ते तक हमने देखा था कि पूरे सप्ताह ही Gold Rate एक बार बढ़ने के बाद घटता ही चला गया। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस गिरावट के अब सोने के दाम कुछ बढ़े हैं, हालांकि फिर भी आप पिछले हफ्ते के मुकाबले सोने को 4000 रुपये की गिरावट में भी ले सकते हैं। हालांकि MCX की बात करें तो यहाँ Gold के रेट में लागभग 0.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद Gold Rate आज 51,581 रुपये पहुँच गया है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Silver Rate बढ़कर 1.7 फीसदी आगे चला गया है, यानि इस समय आप 1kg सिल्वर को मात्र 68,459 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि अगर पिछले सप्ताह की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि पिछले सप्ताह Gold Rate 55,600 रुपये थी। 

यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्मों का क्रेज़ है तो ये 5 फिल्में देख सकते हैं हिन्दी में, OTT पर हैं उपलब्ध

gold and silver rate today

मार्च 17, 2022 सोने (Gold) का क्या है रेट 

दिल्ली और कोलकाता समेत देश के सभी बड़े शहरों में सोने (Gold) के भाव (Gold Prices today) में मामूली गिरावट आई है। 17 मार्च 2022 देश के अलग-अलग शहरों में आपको आज हम सोने (Gold) के भाव (Gold Prices today) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह जानना अच्छा है कि सोने (Gold) की यह कीमत आपके स्थानीय मूल्य से मेल नहीं खा सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जीएसटी, टीडीएस और अन्य करों को इस सोने (Gold) की दर में नहीं जोड़ा जाता है, बल्कि स्थानीय मूल्य में जोड़ा जाता है। 

यहां भारत के विभिन्न शहरों में प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने (Gold) के भाव (Gold Prices today) दिए गए हैं। Goodreturns.in भारत के विभिन्न शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने (Gold) की दरों पर विस्तृत डेटा प्रदान करता है। भारत के प्रमुख शहरों, मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, केरल, विशाखापत्तनम, मैसूर, विजयवाड़ा में, सोने (Gold) की कीमत कोलकाता में 47,600 रुपये और 51,930 रुपये है। हालांकि सबसे ज्यादा सोने (Gold) का भाव (Gold Prices today) चेन्नई में है। वहां 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 48,190 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,570 रुपये है। पुणे में 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 47,680 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,010 रुपये है। चंडीगढ़ में सोने (Gold) की कीमत दूसरे शहरों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें: क्या 8 अप्रैल को OTT पर रिलीज़ होगी Radhe Shyam? अब तक मिली ये जानकारी…

चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 47,750 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,080 रुपये है। लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 47,750 रुपये और 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 52,080 रुपये है। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,650 रुपये और 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत प्रति 10 ग्राम 51,980 रुपये है।

Gold

पिछले 10 दिनों में भारत में सोने (Gold) की कीमतें

पिछले दस दिनों में देश के नागरिकों ने सोने (Gold) की कीमत में फिर से उछाल और गिरावट देखी है। आइए एक नजर डालते हैं पिछले 10 दिनों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने (Gold) के भाव (Gold Prices today) पर।

  • 16 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 47,600 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 51,930 रुपये है।
  • 15 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 48,090 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,460 रुपये थी।
  • 14 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 48,100 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,470 रुपये थी।
  • 13 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 48,410 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,810 रुपये थी।
  • 12 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 48,400 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,800 रुपये थी।
  • 11 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 48,200 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,580 रुपये थी।
  • 10 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 48,200 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 52,580 रुपये थी।
  • 9 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 49,800 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 54,330 रुपये थी।
  • 8 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 49,400 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 53,890 रुपये थी।
  • 7 मार्च 2022 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 49,400 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 53,890 रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo